Politics

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए कसी कमर, ‘अबकी बार 400 पार तीसरी बार मोदी सरकार’ का दिया नारा

BJP geared up for Lok Sabha elections, this time it crossed 400 for the third time and gave slogan of Modi government.

द लोकतंत्र : वैसे तो भारतीय जनता पार्टी हमेशा इलेक्शन मोड में रहती है और संगठन के स्तर पर लगातार देशभर में कार्यक्रम करती रहती है। लेकिन इस साल 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में 400 सीटों का टारगेट सेट कर लिया है। बीजेपी ने आम चुनाव को लेकर पार्टी का नारा भी तय कर लिया है। भाजपा के आंतरिक सूत्रों के मुताबिक ‘अबकी बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार’ के नारे के साथ पार्टी आक्रामक चुनाव अभियान की शुरुआत करेगी।

भाजपा 2024 में लगाएगी जीत की हैट्रिक

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में चुनाव अभियान की शुरुआत की जाएगी और पार्टी स्तर पर इसके लिए काफी तैयारी की जा रही है। पीएम मोदी, 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ देश भर में दौरा करेंगे। बीजेपी ने राज्य स्तरीय, लोकसभा और विधानसभा स्तर पर संयोजक और सह-संयोजक तय किए हैं। भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 में जीत की हैट्रिक लगाने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है।

यह भी पढ़ें :  बिहार के सीएम नीतीश कुमार बनेंगे गठबंधन के संयोजक, बन सकती है उनके नाम पर सहमति

बता दें, लोकसभा चुनाव और अयोध्या में 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर दिल्ली में भाजपा की अहम् बैठक हुयी। बैठक में लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक कमिटी बनाने का फैसला भी लिया गया जिसके अंतर्गत उनके पास दूसरे दलों के असंतुष्ट नेताओं को साधने, उन्हें दल में शामिल करने सहित पार्टी को हर मोर्चे पर मजबूत बनाने की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा, 22 जनवरी के कार्यक्रम के बाद देशभर में राम मंदिर आंदोलन से जुड़े तथ्यों और मंदिर बनाने में भाजपा की भूमिका को एक पुस्तिका के माध्यम से प्रचारित किया जायेगा।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर