द लोकतंत्र : वैसे तो भारतीय जनता पार्टी हमेशा इलेक्शन मोड में रहती है और संगठन के स्तर पर लगातार देशभर में कार्यक्रम करती रहती है। लेकिन इस साल 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में 400 सीटों का टारगेट सेट कर लिया है। बीजेपी ने आम चुनाव को लेकर पार्टी का नारा भी तय कर लिया है। भाजपा के आंतरिक सूत्रों के मुताबिक ‘अबकी बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार’ के नारे के साथ पार्टी आक्रामक चुनाव अभियान की शुरुआत करेगी।
भाजपा 2024 में लगाएगी जीत की हैट्रिक
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में चुनाव अभियान की शुरुआत की जाएगी और पार्टी स्तर पर इसके लिए काफी तैयारी की जा रही है। पीएम मोदी, 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ देश भर में दौरा करेंगे। बीजेपी ने राज्य स्तरीय, लोकसभा और विधानसभा स्तर पर संयोजक और सह-संयोजक तय किए हैं। भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 में जीत की हैट्रिक लगाने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है।
यह भी पढ़ें : बिहार के सीएम नीतीश कुमार बनेंगे गठबंधन के संयोजक, बन सकती है उनके नाम पर सहमति
बता दें, लोकसभा चुनाव और अयोध्या में 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर दिल्ली में भाजपा की अहम् बैठक हुयी। बैठक में लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक कमिटी बनाने का फैसला भी लिया गया जिसके अंतर्गत उनके पास दूसरे दलों के असंतुष्ट नेताओं को साधने, उन्हें दल में शामिल करने सहित पार्टी को हर मोर्चे पर मजबूत बनाने की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा, 22 जनवरी के कार्यक्रम के बाद देशभर में राम मंदिर आंदोलन से जुड़े तथ्यों और मंदिर बनाने में भाजपा की भूमिका को एक पुस्तिका के माध्यम से प्रचारित किया जायेगा।