द लोकतंत्र : कांग्रेस नेता और सांसद जयराम रमेश ने शनिवार को नए संसद भवन ( New Parliament Building ) की खामियां गिनाईं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पुरानी संसद भवन के मुकाबले नई संसद के डिजाइन में कई खामियों का जिक्र किया है।
रमेश ने कहा कि यहां बैठने वाले सदस्यों को एक दूसरे को देखने के लिए दूरबीन की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि हाल बिल्कुल आरामदायक नहीं है। उन्होंने कहा, 4 दिनों की कार्यवाही के बाद मैंने देखा है कि संसद में एक-दूसरे से संवाद की जगह नहीं बची है। ऐसा संसद के दोनों सदनों और परिसर में है।
जयराम रमेश ने नए संसद भवन को भूलभुलैया बताया
जयराम रमेश ने पुराने संसद भवन की खूबियां का ज़िक्र करते हुए कहा कि पुरानी संसद की अपनी एक अलग ख़ूबसूरती थी। वहां सदस्यों के बीच संवाद की सुविधा भी थी। दोनों सदनों, सेंट्रल हॉल या संसद के गलियारों में घूमना भी आसान था। नई संसद इस जुड़ाव को खत्म करता है। नई संसद भूलभुलैया है। इसमें खो जाने पर रास्ता नहीं मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने नए संसद भवन को ‘मोदी मल्टीप्लेक्स’ कहा।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, नई संसद भवन का उद्घाटन जिस तरह से बड़े प्रचार प्रसार के साथ किया गया था वह पीएम मोदी के उद्देश्य को साकार करने वाला है। नई संसद को वास्तव में ‘मोदी मल्टीप्लेक्स’ या ‘मोदी मैरियट’ कहा जाना चाहिए। जयराम रमेश ने संसद के कर्मचारियों की असुविधाओं का ज़िक्र करते हुए कहा, मैंने संसद के कर्मचारियों से यह कहते सुना है कि नए भवन की डिजाइन में उन्हें अपना काम करने में मदद करने के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर पर विचार नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें : ISRO से लैंडर और रोवर का फ़िलहाल संपर्क नहीं, शनिवार को पुनः होगी एक्टिव करने की कोशिश
वहीं, कांग्रेस नेता के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने एक्स प्लेटफ़ॉर्म पर जयराम नरेश को मेन्शन करते हुए लिखा कि यह कांग्रेस को ओछी मानसिकता है। यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का अपमान है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मेरी मांग है कि पूरे भारत में ‘राजवंशों के गढ़ों’ का मूल्यांकन करने की जरूरत है। शुरुआत 1, सफरदजंग रोड कॉम्पलैक्स को तुरंत भारत सरकार को सौंपने के साथ होनी चाहिए। ऐसा इस बात को ध्यान में रखते हुए होना चाहिए सभी प्रधानमंत्रियों को अब पीएम संग्रहाल में जगह दी गई है। दरअसल, 1, सफदरजंग रोड पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का निवास स्थान है, जहां पर वर्तमान में ‘इंदिरा गांधी मेमोरियल म्यूजियम’ मौजूद है।