द लोकतंत्र : दिल्ली विधानसभा का दो दिन का विशेष सत्र आज से शुरू हो गया है। इस विशेष सत्र के पहले दिन दिल्ली सेवा विधेयक और केंद्र सरकार की ओर से आप (AAP) सरकार के कामकाम में लगातार हस्तक्षेप पर सवाल उठाते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
विधायक दिनेश मोहनिया बोले BJP के नेता दिल्ली सरकार के कामकाज से परेशान
मोहनिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता दिल्ली सरकार के कामकाज से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश बीजेपी नेता और एलजी विनय कुमार सक्सेना को सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ एक मोहरे के रूप में इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के कामकाज के तौर तरीकों को देखकर यह षडयंत्र किया जा रहा है।
आप विधायक दिने मोहनिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने पिछले 9 सालों में रिकॉर्डतोड़ काम किए हैं। यही वजह है कि दिल्ली की जनता का प्यार अरविन्द केजरीवाल सरकार को मिल रहा है। जनता का आशीर्वाद पूरी तरह आप (AAP) सरकार को हासिल है। भारतीय राजनीति में दिल्ली एक छोटा सा हिस्सा है। यहां के सीएम छोटे हैं। इसके बावजूद छोटे से सीएम का डर इतना बड़ा है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक उनसे डरते हैं। बीजेपी के नेता डर इसलिए रहे हैं कि दिल्ली में काम हो रहा है।
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा प्रधानमंत्री मोदी नाटक कंपनी में भर्ती होने के बजाय पार्लियामेंट में आ गए
मोहनिया ने कहा, बीजेपी वालों को डर यह है कि दिल्ली मॉडल को देशभर के लोग पसंद कर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड को लेकर बीजेपी नेताओं को जवाब देते हुए कहा कि बोर्ड के पास पैसों की कमी नहीं है। डीजेबी तेजी से काम कर रही है। दिल्ली जल बोर्ड के पास पैसों की कमी नहीं है। हम तो केवल दिल्ली के लिए काम करना चाहते हैं, लेकिन हालत यह है कि केंद्र सरकार दिल्ली सरकार की सभी शक्तियों को हथिया लेना चाहती है, इसके बदले देना कुछ नहीं चाहती है। दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को दिल्ली की जनता का प्यार मिल रहा है जो इन्हे पसंद नहीं आ रही।