द लोकतंत्र : फ़िल्म स्टार्स का राजनीति में दिलचस्पी होना कोई नयी बात नहीं। अभी हाल ही में बॉलिवुड अभिनेत्री कंगना को लोकसभा का टिकट मिला है। अब मशहूर एक्टर गोविंदा ने भी राजनीति की राह पकड़ ली है। बॉलीवुड अभिनेता गोविन्दा ने आज महाराष्ट्र के सीएम एनकाथ शिंदे से मुलाकात की और शिवसेना में शामिल हो गए। ऐसी चर्चा है कि उन्हें लोकसभा का टिकट भी मिल सकता है। गोविंदा को मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट से टिकट मिल सकता है। इसके पहले गोविंदा कांग्रेस के टिकट पर भी चुनाव लड़ चुके हैं।
वहीं, सीएम एकनाथ शिंदे ने पार्टी में उनका स्वागत करते हुए कहा कि वो जमीन से जुड़े हुए हैं और सभी लोग पसंद करते हैं। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, ज़मीन से जुड़े और सभी के पसंदीदा गोविंदा का आज असली शिवसेना में मैं स्वागत करता हूं। वहीं गोविंदा ने कहा, जय महाराष्ट्र…मैं सीएम शिंदे को धन्यवाद देता हूं। 2004-09 तक राजनीति में था। उससे बाहर आने के बाद मुझे नहीं लगा था मैं वापस आऊंगा। लेकिन 2010-24 इस 14 साल के वनवास के बाद वापस से शिंदे जी के रामराज्य में वापस आया हूं।
कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं गोविन्दा
गोविंदा इससे पहले 2004 में कांग्रेस के टिकट पर मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं। तब उन्होंने भाजपा के राम नाईक को 48,271 वोट से हराया था। हालांकि, बाद में गोविंदा ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दिया और 2009 के लोकसभा चुनाव में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था। अब 14 साल बाद उन्होंने फिर से अपनी सियासी पारी की शुरुआत की है।
सीएम शिंदे ने दिलायी पार्टी की सदस्यता
गुरुवार को सीएम एकनाथ शिंदे ने गोविंदा को पार्टी की सदस्यता दिलाई। पार्टी में शामिल होने के बाद गोविंदा ने कहा, मैंने सोचा था कि मैं दोबारा राजनीति में प्रवेश नहीं करूंगा, लेकिन अब मैं शिव सेना में शामिल हो रहा हूं और मेरे लिए यह भगवान का आशीर्वाद है। वहीं, इस दौरान अभिनेता ने सीएम एकनाथ शिंदे की भी तारीफ की।
यह भी पढ़ें : ED की मांग पर कोर्ट ने 1 अप्रैल तक बढ़ाई अरविंद केजरीवाल की रिमांड
बता दें, महाराष्ट्र की 48 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में होंगे। लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती 4 जून को होगी।
गोविंदा उत्तर-पश्चिम मुंबई सीट से शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं, जिसमें वह शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को चुनौती दे सकते हैं।
द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें