Advertisement Carousel
Politics

अगर ऐसे ही हैकिंग होती रही तो इसका बेहद गंभीर और संवेदनशील दुरुपयोग हो सकता है: अखिलेश यादव

If hacking continues like this, then it can be misused in a very serious and sensitive way: Akhilesh Yadav

द लोकतंत्र/ लखनऊ : आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव की एक लड़की के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। शनिवार (24 मई, 2025) को यह तस्वीर तेज प्रताप यादव के ही आधिकारिक फेसबुक पेज से साझा की गई थी, जिसमें उन्होंने उस लड़की को अपनी प्रेमिका बताया था। कुछ ही देर में यह पोस्ट डिलीट कर दी गई। इसके बाद तेज प्रताप यादव ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर सफाई देते हुए कहा कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया है और एआई तकनीक का दुरुपयोग करते हुए उनकी तस्वीरों को एडिट कर गलत सामग्री साझा की गई है।

अखिलेश बोले, ये एक बहुत गंभीर मामला है

इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चिंता जाहिर करते हुए बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है, यह समाचार चिंतनीय है कि बिहार के एक चर्चित राजनीतिक परिवार के सदस्य के सोशल मीडिया को हैक करके, उनकी तस्वीरों के साथ झूठी सामग्री प्रकाशित की गयी है। ये एक बहुत गंभीर मामला है, अगर ऐसे ही हैकिंग होती रही तो कोई इसका बेहद गंभीर और संवेदनशील दुरुपयोग भी कर सकता है या तो सच्चे व्यक्ति को बदनाम करने के लिए या कोई गलत व्यक्ति अपने आत्मप्रचार के लिए।

उन्होंने आगे कहा, सरकार साइबर क्राइम के मामले में साइबर अपराधियों से दस क़दम आगे चलनी चाहिए क्योंकि उसके पास न तो जायज़ संसाधनों की कमी है न ही जायज़ संरचनात्मक ढाँचे की, आवश्यकता है तो बस राजनीतिक इच्छाशक्ति की। दुनिया भर में ये सर्व विदित है कि कुछ ग़लत ताक़तें साइबर की टेक्नोलॉजी को जान बूझकर पालती पोसती हैं, जिससे कि वो वक़्त पड़ने पर अपने प्रतिद्वंद्वियों या विरोधियों के ख़िलाफ़ इस्तेमाल कर सकें, इसीलिए वो साइबर क्राइम के प्रति गंभीर नहीं दिखाई देती हैं लेकिन साइबर अपराधी मौक़ापरस्त होते हैं और आस्तीन का साँप साबित होते हैं।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव की एक लड़की के साथ तस्वीर 24 मई 2025 को उनके ही फेसबुक अकाउंट से पोस्ट हुई, जिसमें लड़की को उनकी गर्लफ्रेंड बताया गया था। यह पोस्ट कुछ ही देर में हटा दी गई, लेकिन तब तक तस्वीर वायरल हो चुकी थी। इसके बाद तेज प्रताप ने सफाई दी कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया है और एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से तस्वीरों को एडिट कर झूठी सामग्री फैलाई गई है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर

This will close in 0 seconds