Politics

क्या गिरफ्तार होने जा रहे हैं अरविंद केजरीवाल? आतिशी के दावे ने बढ़ायी सियासी हलचल

Is Arvind Kejriwal going to be arrested? Atishi's claim increased political stir

द लोकतंत्र : अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सियासी हलचल बढ़ा दी है। आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कभी भी गिरफ़्तार कर सकती है। आतिशी ने कहा कि, आम आदमी पार्टी के पास एक मैसेज आया है जिसमें यह कहा गया है कि अगर आदमी पार्टी ने INDI अलायंस नहीं छोड़ा तो आने वाले दो दिनों में अरविंद केजरीवाल को सीबीआई का नोटिस आएगा।  

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ईडी के रडार पर हैं और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उन्हें अबतक 7 समन मिल चुके हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच हो रही है। आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि आने वाले तीन से चार दिनों में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि यह हमारे पास मैसेज आया है।

सीएम केजरीवाल पर गिरफ़्तारी की तलवार, AAP बोली ‘समन’ गैरकानूनी

ED द्वारा अरविंद केजरीवाल को अबतक 7 समन भेजे जा चुके हैं। इसके बावजूद अरविंद केजरीवाल अभी तक ED के सामने उपस्थित नहीं हुए हैं। AAP पार्टी की तरफ़ से लगातार ED के समन को गैरकानूनी बताया जा रहा है। बता दें, अरविंद केजरीवाल की तरह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी ED के समन का जवाब नहीं देते थे और उपस्थित होने से बचते थे जिसके बाद ED ने एक्शन लेकर उन्हें गिरफ़्तार कर लिया। अरविंद केजरीवाल पर भी गिरफ़्तारी की तलवार लटकी हुई है और गिरफ़्तार होने के डर से केजरीवाल ED के दफ़्तर पर उपस्थित नहीं हो रहे और समन भी रिसीव नहीं कर रहे।

यह भी पढ़ें : राम की प्राण प्रतिष्ठा एक पाखंड और धोखा है – स्वामी प्रसाद मौर्य

हालाँकि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल छह समन के बाद 17 फरवरी को ईडी कोर्ट की सुनवाई में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए थे। उन्होंने अपने वकील के माध्यम से पेशी से छूट के लिए ऐप्लिकेशन लगवायी थी। वकील की तरफ़ से कोर्ट को बताया गया था कि दिल्ली सरकार के बजट और विश्वास प्रस्ताव की वजह से वह ( अरविंद केजरीवाल) पेश नहीं हो पा रहे हैं। केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट से कहा था कि मैं आना चाहता था लेकिन बजट और विश्वास प्रस्ताव की वजह से मैं नहीं आ सका। अगली तारीख पर आ जाऊंगा।

INDI अलायंस का हिस्सा बनने पर गिरफ्तारी की धमकी

बक़ौल आतिशी, AAP को यह संदेश मिला है कि अगर उनकी पार्टी INDI गठबंधन का हिस्सा बनती है तो आप के बाक़ी मंत्रियों की तरह अरविंद केजरीवाल को भी गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर