Politics

MP Assembly Election Results : सपा प्रवक्ता बोले – जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है

MP Assembly Election Results: SP spokesperson said - When destruction falls on Manuj, Vivek dies first.

द लोकतंत्र : MP Assembly Election Results मध्य प्रदेश, राजस्‍थान और छत्‍तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद सपा ने प्रतिक्रिया दी है। सपा प्रवक्ता मनोज सिंह यादव काका ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस के हार का ठीकरा कमलनाथ पर फोडा है। मनोज काका ने रामधारी सिंह दिनकर की रचना, जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है सुनाते हुए दोहराया कि यह परिणाम कांग्रेस के अहंकार की हार है।

MP Assembly Election Results को लेकर सपा ने कांग्रेस के जख्मों पर नमक छिड़का

मनोज सिंह यादव ‘काका’ ने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने सपा प्रमुख के खिलाफ अमर्यादित बयान दिया था। काका ने कहा, कमलनाथ ने चार बार सांसद और उप्र के मुख्यमंत्री रह चुके सपा प्रमुख को ‘अखिलेश-वखिलेश’ कहकर उनका अपमान किया था। जिससे मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि जहां भी चुनाव हुए वहां का बहुजन वर्ग और पिछड़े वर्ग के लोग आहत हुए और उसका दुष्प्रभाव चुनाव नतीजों पर पड़ा।

यह भी पढ़ें : तीन राज्यों में चला मोदी मैजिक, राजस्थान और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ‘हाथ’ से फिसले

वहीं, समाजवादी पार्टी के मुख्‍य प्रवक्‍ता और उप्र सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत करते हुए कांग्रेस के प्रति नरम रुख बरतते हुए कहा, ‘कांग्रेस और सपा दोनों लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। राजेन्द्र चौधरी ने इस बयान के माध्यम से अगले वर्ष होने वाला लोकसभा चुनाव विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के बैनर तले कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ने का संकेत दिया है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवड़ा में कहा था, अरे भाई छोड़ो अखिलेश-वखिलेश। इसके बाद अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश का विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया था। हालांकि, समाजवादी पार्टी को बेहद कम वोट मिले हैं।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर