द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव 2024 में बिलकुल अलग पिच पर खेल रही बसपा ने वाराणसी से अपना प्रत्याशी बदल दिया है। बसपा ने अपने उम्मीदवारों की 12वीं लिस्ट जारी कर दी है जिसमें वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ अतहर जमाल लारी को टिकट दिया है। इससे पहले पार्टी ने सैयद नियाज को वाराणसी से उम्मीदवार बनाया था हालांकि अब पार्टी ने फिर से अतहर जमाल लारी को टिकट दिया है।
बता दें, नयी लिस्ट में बसपा ने पांच सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। जिसमें इलाहाबाद लोकसभा सीट से रमेश सिंह पटेल, श्रावस्ती लोकसभा सीट से मुइनुद्दीन अहमद खान उर्फ हाजी दद्दन खान, भदोही लोकसभा सीट से हरिशंकर सिंह उर्फ दादा चौहान, वाराणसी से अतहर जमाल लारी और बांसगांव (SC) से डॉ रामसमुझ को पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
यह भी पढ़ें : बीजेपी पर भड़कते हुए राहुल गांधी ने कहा – जो रेवन्ना ने किया वो ‘सेक्स स्कैंडल’ नहीं ‘मास रेप’ है
बता दें कि यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर बसपा अकेले चुनाव लड़ रही है। बसपा सुप्रीमो मायावती और बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र रैलियां कर रहे हैं। हालाँकि, बसपा की शुरुआत थोड़ी धीमी रही लेकिन जिस तरह आकाश आनंद ने मोर्चा सम्भाला है उससे साफ़ है कि बसपा पूरी गंभीरता से चुनाव लड़ रही है।
साल 2019 का लोकसभा चुनाव बसपा ने सपा के साथ मिलकर लड़ा था। जिसमें बसपा ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी। हालाँकि इस बार बसपा ने ‘एकला चलो’ की रणनीति अपनायी है साथ ही आकाश आनंद के रूप में सेकंड लाइन लीडरशिप को उभरने का मौक़ा दे रही है। वोट शेयरिंग में लगातार हो रही गिरावट के बीच बसपा के लिये यह चुनाव काफ़ी अहम है।