National

बीजेपी पर भड़कते हुए राहुल गांधी ने कहा – जो रेवन्ना ने किया वो ‘सेक्स स्कैंडल’ नहीं ‘मास रेप’ है

Furious at BJP, Rahul Gandhi said - What Revanna did is not a 'sex scandal' but 'mass rape'.

द लोकतंत्र : प्रज्वल रेवन्ना के मामले में कांग्रेस को संजीवनी मिल गई है। प्रज्वल पर लगे यौन शोषण के आरोपों को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर रेपिस्ट के लिए वोट मांगने का आरोप लगाया है। राहुल ने कहा कि कहा कि पीएम मोदी मास रेपिस्ट का साथ दे रहे हैं।

जो रेवन्ना ने किया वो सेक्स स्कैंडल नहीं ‘मास रेप’ है

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को आड़े हाथों लिया और कहा कि उन्हें देश से माफी मगनी चाहिए। उन्होंने कहा, जो रेवन्ना ने किया वो सेक्स स्कैंडल नहीं ‘मास रेप’ है। कर्नाटक में स्टेज से प्रधानमंत्री उस मास रेपिस्ट का समर्थन कर रहे थे, उसके लिए वोट मांग रहे थे। नरेंद्र मोदी, अमित शाह और BJP के हर नेता को इस पाप के लिए देश की हर महिला से हाथ जोड़ कर, सिर झुका कर माफी मांगनी चाहिए। मास रेपिस्ट को हिंदुस्तान से भागने देंगे, ये है मोदी की गारंटी।

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार 2 मई को कर्नाटक के शिवमोगा में चुनाव प्रचार कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रज्वल रेवन्ना मामले में बीजेपी को घेरा। इसके पूर्व भी कल एक मई को राहुल ने कर्नाटक में महिलाओं के साथ हुए वीभत्स अपराध के मामले पर पीएम नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा था कि, पीएम ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के मामले में हमेशा की तरह शर्मनाक चुप्पी साध ली है। प्रधानमंत्री को जवाब देना होगा। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि, सब कुछ जान कर भी सिर्फ वोटों के लिए उन्होंने सैकड़ों बेटियों का शोषण करने वाले हैवान का प्रचार क्यों किया? आखिर इतना बड़ा अपराधी बड़ी सहूलियत के साथ देश से फरार कैसे हो गया?

बता दें, जेडीएस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना पर कई महिलाओं से यौन शोषण का आरोप लगा है। कर्नाटक में भाजपा और जेडीएस साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही हैं। प्रज्वल पर कई महिलाओं ने रेप और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। इस मामले में केस दर्ज हो चुका है। हालाँकि प्रज्वल विदेश भाग गया है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं