Politics

नितिन गडकरी भाषण के दौरान मंच पर हुए बेहोश, स्थिति पहले से अब बेहतर

Nitin Gadkari fainted on stage during speech, situation better now than before

द लोकतंत्र : केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की बुधवार को उस समय तबीयत बिगड़ गई, जब वे महाराष्ट्र के यवतमाल में एक लोकसभा चुनाव रैली में भाषण दे रहे थे। दरअसल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी राजश्री पाटिल के लिए प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान वो बेहोश हो गए। उन्हें मंच पर चक्कर आ गया था।

सोशल मीडिया पर नितिन गडकरी के बेहोश होने का विज़ुअल्स सामने आया है। वीडियो में साफ़ तौर पर नज़र आराहा है कि मंच पर भाषण देने के लिए जैसे ही नितिन गडकरी पहुंचे, उन्हें चक्कर आ गया और वो बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद वहां मौजूद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके चेहरे पर पानी के छींटे मारे और उन्हें मंच से उठाकर ले गए। उन्हें तत्काल चिकित्सकीय सहायता मुहैया कराई गई।

बता दें, यवतमाल में 26 अप्रैल (शुक्रवार) को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान मतदान होना है। नितिन गडकरी एनडीए के उम्मीदवार राजश्री पाटिल के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुँचे थे। वो भाषण दे ही रहे थे तभी उन्हें चक्कर आ गया और वो मंच पर गिर गए।

गडकरी ने साझा किया ख़ुद का स्वास्थ्य अपडेट

स्वास्थ्य ठीक होने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर अपनी सेहत को लेकर अपडेट दिया। उन्होंने पोस्ट कर लिखा, रैली के दौरान गर्मी की वजह से असहज महसूस किया। लेकिन अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं। अगली सभा में सम्मिलित होने के लिए वरूड के लिए निकल रहा हूं। आपके स्नेह और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।

बता दें, नितिन गडकरी लोकसभा चुनाव में नागपुर से मैदान में हैं। नागपुर सीट पर पहले चरण में मतदान हो चुका है। गडकरी का मुकाबला कांग्रेस नेता विकास ठाकरे से है। गडकरी को साल 2014 के चुनाव में भी बीजेपी ने यहां से मैदान में उतारा था और उन्होंने जीत हासिल की थी। वह यहां से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। 

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर