द लोकतंत्र : केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की बुधवार को उस समय तबीयत बिगड़ गई, जब वे महाराष्ट्र के यवतमाल में एक लोकसभा चुनाव रैली में भाषण दे रहे थे। दरअसल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी राजश्री पाटिल के लिए प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान वो बेहोश हो गए। उन्हें मंच पर चक्कर आ गया था।
सोशल मीडिया पर नितिन गडकरी के बेहोश होने का विज़ुअल्स सामने आया है। वीडियो में साफ़ तौर पर नज़र आराहा है कि मंच पर भाषण देने के लिए जैसे ही नितिन गडकरी पहुंचे, उन्हें चक्कर आ गया और वो बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद वहां मौजूद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके चेहरे पर पानी के छींटे मारे और उन्हें मंच से उठाकर ले गए। उन्हें तत्काल चिकित्सकीय सहायता मुहैया कराई गई।
बता दें, यवतमाल में 26 अप्रैल (शुक्रवार) को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान मतदान होना है। नितिन गडकरी एनडीए के उम्मीदवार राजश्री पाटिल के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुँचे थे। वो भाषण दे ही रहे थे तभी उन्हें चक्कर आ गया और वो मंच पर गिर गए।
गडकरी ने साझा किया ख़ुद का स्वास्थ्य अपडेट
स्वास्थ्य ठीक होने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर अपनी सेहत को लेकर अपडेट दिया। उन्होंने पोस्ट कर लिखा, रैली के दौरान गर्मी की वजह से असहज महसूस किया। लेकिन अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं। अगली सभा में सम्मिलित होने के लिए वरूड के लिए निकल रहा हूं। आपके स्नेह और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।
यह भी पढ़ें : आख़िर स्मृति ईरानी ने ऐसा क्यों कहा कि जीजा जी आएंगे तो घर के कागज छिपा लेना
बता दें, नितिन गडकरी लोकसभा चुनाव में नागपुर से मैदान में हैं। नागपुर सीट पर पहले चरण में मतदान हो चुका है। गडकरी का मुकाबला कांग्रेस नेता विकास ठाकरे से है। गडकरी को साल 2014 के चुनाव में भी बीजेपी ने यहां से मैदान में उतारा था और उन्होंने जीत हासिल की थी। वह यहां से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं।