द लोकतंत्र/ पटना : बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री और बांकीपुर से भाजपा विधायक नितिन नवीन ने गुरुवार को पांचवीं बार एनडीए प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले उन्होंने पटना के गोलघर स्थित मां अखंडवासिनी मंदिर और बांसघाट के काली मंदिर में पूजा-अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया।
इसके बाद अपने आवास पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव सहित वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद प्राप्त कर वे नामांकन के लिए रवाना हुए। उन्होंने नामांकन से पूर्व राजबंशी नगर स्थित नवीन सिन्हा स्मृति पार्क में अपने पिता, पटना पश्चिम के पूर्व विधायक स्वर्गीय नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की रही मौजूदगी
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने के बाद स्काउट एंड गाइड प्रांगण में उमड़ी विशाल भीड़ को संबोधित करते हुए नितिन नवीन ने कहा, बांकीपुर की जनता ने मुझे उंगली पकड़कर चलना सिखाया है। आज जो भी हूं, वह इसी क्षेत्र के प्यार और सम्मान की बदौलत हूं। इस बार हर ओर से एक ही आवाज़ गूंज रही है- ‘फिर एक बार, एनडीए सरकार।’ बांकीपुर में नितिन नवीन नहीं, भाजपा खड़ी है; भाजपा है तो नितिन नवीन है।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन जनता को भ्रमित करने और अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन बांकीपुर की जनता जागरूक है और विकास के मुद्दे पर ही वोट देगी। नितिन नवीन ने सभी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाना हर कार्यकर्ता का दायित्व
इस मौके पर पटना के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नितिन नवीन ने हमेशा बांकीपुर के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है, इसलिए उन्हें ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाना हर कार्यकर्ता का दायित्व है। कार्यक्रम के बाद नितिन नवीन हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ स्काउट एंड गाइड प्रांगण से स्टेशन रोड स्थित महावीर मंदिर तक पदयात्रा पर निकले। पूरे मार्ग में ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्रीराम’ के नारों से वातावरण गूंज उठा। बांकीपुर की गलियों में जनता का उत्साह इस बात का प्रमाण था कि यह सिर्फ नामांकन नहीं, बल्कि जनसमर्थन का उत्सव बन गया है।
यह नामांकन केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि बांकीपुर की जनता के विश्वास और विकास की यात्रा का नया अध्याय है जहां ‘फिर एक बार, एनडीए सरकार’ का नारा सिर्फ एक वादा नहीं, बल्कि जनता की भावनाओं की गूंज बन चुका है।

