द लोकतंत्र : मौसम की तपिश के साथ साथ तीसरे चरण के लिए सियासी तापमान भी बढ़ गया है। आज जहां दूसरे फ़ेज के लिए 13 राज्यों की 88 सीटों के लिए मतदान हो रहा है वहीं तीसरे चरण में शामिल सीटों को अपने पक्ष में करने के लिए सियासी दलों का प्रचार अभियान तेज है। इसी क्रम में, पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में आज शुक्रवार 26 अप्रैल को पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
पीएम मोदी ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक समय था जब बंगाल पूरे देश के विकास का नेतृत्व करता था लेकिन पहले लेफ्ट और फिर TMC ने अपने शासन में बंगाल की इस महानता को चोट पहुंचाई। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि TMC के राज में बंगाल में एक ही चीज चलती है हजारों करोड़ो के स्कैम, शारदा चीट फंड स्कैम, पशु तस्करी घोटाला, राशन घोटाले, कोयला घोटाले।
मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था
पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आप इतना प्यार दे रहे है की मुझे लगता है की मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था या अगले जन्म में बंगाल में पैदा होऊँगा। आपकी तपस्या मैं बेकार नहीं जाने दूंगा। आज सब लोग मतदान करने जा रहे है। बंगाल में लोकतंत्र के पर्व का एक अलग उत्साह दिखाता है।
केंद्र जो पैसा विकास के लिए भेजती है, TMC के नेता और घोटालेबाज़ खा जाते हैं
प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल के 50 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के 8 हजार करोड़ रुपये सीधे भेजे गए हैं लेकिन TMC सरकार को देखिए, वो आपको लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ती। मैं केंद्र से बंगाल के विकास के लिए, यहां की सरकार को जो पैसा भेजता हूं, वो TMC के नेता, मंत्री और घोटालेबाज मिलकर खा जाते हैं।
संदेशखाली पर भी बोले पीएम
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मां-माटी-मानुष की बात कहकर सत्ता में आई TMC ने सबसे बड़ा विश्वासघात यहां की महिलाओं से ही किया है। जब बीजेपी सरकार ने मुस्लिम बहनों को अत्याचार से बचाने के लिए तीन तलाक खत्म किया, तो टीएमसी ने इसका विरोध किया। संदेशखाली में महिलाओं पर इतने अत्याचार हुए और टीएमसी सरकार आखिर तक मुख्य आरोपी को बचाती रही।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने की रिकॉर्ड संख्या में मतदान की अपील, राहुल गांधी ने कहा ‘संविधान का सिपाही’ बन कर वोट करें
उन्होंने आगे कहा, TMC और कांग्रेस को जोड़े रखने का सबसे बड़ा चुंबक है तुष्टिकरण। तुष्टिकरण के लिए ये दोनों पार्टियां कुछ भी कर सकती हैं। तुष्टिकरण की खातिर ये लोग देशहित में लिए गए हर निर्णय को वापस पलटना चाहते हैं।