द लोकतंत्र : कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ती हैं तो पीएम मोदी को गुजरात वापस जाना पड़ेगा। दरअसल, कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय ने कल मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि प्रियंका गाँधी अगर बनारस से चुनाव लड़ती हैं तो कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता उन्हें जिताने के लिए अपनी जान लगा देगा। कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कल यह भी कहा कि राहुल गांधी अपने पारम्परिक संसदीय सीट अमेठी से चुनाव लड़ेंगे जिसके बाद से ही कांग्रेस नेताओं के बयान आने जारी हो गए हैं।
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का दावा, प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी तो प्रधानमंत्री मोदी को अपनी सीट गंवानी पड़ सकती है
इसी क्रम में, राशिद अल्वी ने दावा किया कि प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी सीट गंवानी पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री मोदी को वापस गुजरात भेज देंगी। बता दें, इंडिया गठबंधन बनने और राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने के बाद कांग्रेस जोश से भर गयी है। वहीं, कांग्रेस ने यूपी में अपना अध्यक्ष बदल कर रणनीतिक बदलाव के स्पष्ट संकेत दे दिए हैं।
राशिद अल्वी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आगे कहा, अगर राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ते हैं तो स्मृति ईरानी की जमानत जब्त हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि मुमकिन है स्मृति अमेठी छोड़कर चली जाएं। उन्होंने कहा, मेरी बीजेपी नेताओं से गुजारिश की है कि वो उन्हें भागने न दें। उनसे कहें कि आप मंत्री भी हैं और सांसद भी आप अमेठी से मुकाबला कीजिए।
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी और स्मृति ईरानी फिर होंगे आमने सामने, अमेठी संग्राम जीतने के लिए जान लगाएगी कांग्रेस
राशिद अल्वी ने कहा कि राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की खबर को सामने आए 24 घंटे से भी ज्यादा का समय हो गया है लेकिन स्मृति ईरानी की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है।