Politics

स्मृति ईरानी का दावा – अमेठी से अपना उम्मीदवार घोषित करने से डर रही है कांग्रेस

Smriti Irani claims - Congress is afraid of declaring its candidate from Amethi

द लोकतंत्र : कांग्रेस की आठवीं सूची आ चुकी है जिसमें उत्तर प्रदेश की चार सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है। वहीं, अमेठी और रायबरेली सीटों के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार अभी तक नहीं उतारे हैं। अमेठी से सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा है। कांग्रेस की आठवीं सूची आने के पूर्व स्मृति ने कहा कि अमेठी अब कांग्रेस पार्टी के पसंदीदा सीटों में शामिल नहीं है।

2019 लोकसभा चुनाव कांग्रेस के लिए बुरा सपना

दरअसल, 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। राहुल गांधी जहां स्मृति ईरानी के सामने अमेठी से हार गये वहीं ज़्यादातर सीटों पर पार्टी का कोई प्रत्याशी अपना जमानत तक नहीं बचा सका। केवल रायबरेली सीट पर ही कांग्रेस को जीत मिली थी। लेकिन, 2014 की अपेक्षा कांग्रेस पार्टी के जीत का मार्जिन कम हो गया था।

क्या कहा स्मृति ईरानी ने?

अमेठी लोकसभा सीट पर स्मृति ईरानी के सामने कांग्रेस अभी तक अपना उम्मीदवार नहीं उतार पायी है। वहीं स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, शायद यह पहली बार है कि कांग्रेस अमेठी से अपना उम्मीदवार घोषित करने से डर रही है। उन्होंने कहा कि, इससे पता चलता है कि अमेठी अब पार्टी के पसंदीदा सीटों में शामिल नहीं है। क्या कांग्रेस को अपने चुनाव चिन्ह पर अमेठी से लड़ने के लिए कोई मिल सकता है? 

गिनाये भाजपा के काम, कहा अमेठी बनेगी 400वीं जीत वाली सीट

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दावा करते हुए कहा कि भाजपा अकेले 399 सीटों पर जीत हासिल करेगी और अमेठी में अपनी 400वीं जीत दर्ज करेगी। उन्होंने आगे जोड़ते हुए कहा कि इस बयान को अहंकार के रूप में नहीं समझा जाना चाहिए।

भाजपा सरकार के काम गिनाते हुए उन्होंने कहा कि, हमने 4 लाख लोगों के लिए घर बनाए हैं। कई परिवारों को शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं। 12 लाख लोगों को नल के पानी के कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। साथ ही, हमने नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए और पुराने कॉलेजों को नए जमाने के चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित किया। अकेले अमेठी में 13,000 लखपति दीदियां हैं।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर