Advertisement Carousel
Politics

तेजस्वी यादव पर 55 लाख रुपये का कर्ज, शपथ पत्र में हुआ खुलासा

Tejashwi Yadav has a debt of Rs 55 lakh, revealed in his affidavit

द लोकतंत्र/ पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राघोपुर सीट से नामांकन करते समय प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपने शपथ पत्र में अपनी संपत्ति और कर्ज की पूरी जानकारी साझा की। इसमें सबसे अहम बात यह रही कि उनके ऊपर कुल 55 लाख 52 हजार 51 रुपये का कर्ज दर्ज है।

शपथ पत्र के अनुसार, तेजस्वी की कुल अचल संपत्ति 6 करोड़ 12 लाख 48 हजार 877 रुपये है, जबकि पत्नी राजश्री के नाम पर 59 लाख 69 हजार 286 रुपये की चल संपत्ति है। नकद राशि में तेजस्वी के पास 1,50,000 रुपये और पत्नी के पास 1,00,000 रुपये मौजूद है।

शपथ पत्र में दिया सम्पति का ब्यौरा

संपत्ति में खरीदी गई और स्वयं द्वारा निर्मित अचल संपत्ति भी शामिल है। खरीदी गई अचल संपत्ति की कीमत 34 लाख 60 हजार 200 रुपये है, जबकि स्वयं निर्माण की गई संपत्ति की कीमत लगभग 8 लाख 50 हजार रुपये है।

शपथ पत्र में यह भी उल्लेख है कि तेजस्वी के पास पटना के फुलवारी शरीफ में 4 स्थानों पर जमीन है, और गोपालगंज व पटना में बड़े भाई तेजप्रताप के साथ 5 स्थानों पर संयुक्त भूमि है। इसके अलावा, उनके पास सोने और चांदी की कुल संपत्ति भी है।

राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, तेजस्वी यादव के ऊपर यह बड़ा कर्ज चुनावी माहौल में विपक्ष और जनता के लिए चर्चा का मुख्य बिंदु बन सकता है। यह खुलासा उनके वित्तीय प्रबंधन और चुनावी छवि पर भी असर डाल सकता है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर