Social

सावधान! आपके फेसबुक पेज और प्रोफाइल पर है हैकर्स की नज़र, लापरवाही भारी नुकसान करा देगी

Vikas-Kumar-Singh

द लोकतंत्र : सोशल मीडिया के इस दौर में आज हर किसी की फेसबुक पर प्रोफाइल और पेज है। अपने प्रोफाइल के माध्यम से लोग अपने जीवन से जुड़े हुए निजी पोस्ट तो डालते ही हैं साथ ही फेसबुक पर अपनी व्यावसायिक गतिविधियों और प्रोफेशन से जुड़े पोस्ट भी करते रहते हैं। आज लगभग सभी बड़ी कंपनियों और राजनेताओं का भी फेसबुक पर प्रजेन्स है और इसी के माध्यम से यह जनता को इन्फ़लुएंस करते रहते हैं। तकनीकी तौर पर आज आपका फेसबुक पेज और प्रोफाइल आपके लिए किसी अचल संपत्ति से कम नही है।

लेकिन ठहरिए! इंटरनेट पर मौजूद आपकी इस अचल संपत्ति पर साइबर फ्रॉड और हैकर्स की नज़र भी बनी हुई है। आपकी थोड़ी सी भी लापरवाही आपको भारी नुकसान में डाल सकती है। दरअसल आपके फेसबुक पेज का एक्सेस आपसे छीनकर उससे गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने का काम साइबर अपराधियों द्वारा किया जाता है। मतलब इंटरनेट पर मौजूद आपकी पहचान और भरोसे को चुराकर वो आपके कारीबियों को आर्थिक रूप से ठगने का काम करते हैं जिससे आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल होती है।

कैसे होती है ठगी, कैसे आप अपना फेसबुक पेज गंवा देते हैं ?

मोटा मोटी आप समझ गए होंगे कि किस तरह आपका फेसबुक पेज और प्रोफाइल आपके ही गले की फांस बन सकता है। चलिए अब आपको बताते हैं कि आपके फेसबुक पेज, आपकी पहचान और उससे जुड़े आपके सामाजिक भरोसे को चुराने के लिए साइबर ठग किन तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। दरअसल, आपका फेसबुक पेज चुराने के लिए साइबर ठग अलग अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। इसमें सबसे पहला और महत्वपूर्ण तरीका फिशिंग का है। आपकी आदतों, आपके ऑनलाइन बिहेवीयर, आपके पोस्टिंग पैटर्न को ठग मॉनिटर करते हैं और आपके इन्टरेस्ट से जुड़ी चीजों का लालच देते हैं।

आपके फ़ेसबुक पेज या प्रोफाइल तक अपनी पहुँच स्थापित करने के लिए सबसे पहले वह आपके फोन / कंप्युटर / लैपटॉप को अपने कब्जे में लेते हैं। इसके लिए वे आपको किसी लिंक के माध्यम से मॉलवेयर या रिमोट एक्सेस के लिए ऐप/सॉफ्टवेयर डाउनलोड करवाते हैं जिससे आपका डिवाइस जिसमें आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म को एक्सेस करते हैं वह कॉम्प्रोमाइज हो जाता है और वे बेहद आसानी से आपका अकाउंट एक्सेस कर पाते हैं।

दूसरा तरीका है प्रोफाइल क्लोनिंग का। साइबर अपराधी / हैकर्स आपके प्रोफाइल का डाटा इस्तेमाल कर हूबहू कॉपी प्रोफाइल तैयार करते हैं और आपके दोस्तों, रिश्तेदारों और अन्य लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर मैसेंजर में मदद के बहाने रुपयों की डिमांड करते हैं। अमूमन आपके जानने वाले आपकी छद्म प्रोफाइल को पहचान नहीं पाते और ठगो द्वारा शिकार बन जाते हैं। कहीं न कहीं इससे आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुँचती है। साइबर सिक्योरिटी को लेकर अवेयर होना मौजूदा समय की जरूरत है। आपको अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स को उसी तरह सुरक्षित रखना चाहिए जैसे आप अपने रूपये पैसे और संपत्ति की रक्षा करते हैं।

सोशल मीडिया एकाउंट्स को सुरक्षित रखना किसी चुनौती से कम नहीं

डिजिटल मीडिया में काम करने वाली एजेंसी ‘वी वर्क मीडिया वेंचर्स’ (We Work Media Ventures) के फाउंडर विकास कुमार सिंह बताते हैं कि मौजूदा समय में अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स को सुरक्षित रखना किसी चुनौती से कम नहीं है। इसके लिए आपको अतिरिक्त सतर्कता बरतने कि जरूरत है। विकास सिंह बताते हैं कि लोग अक्सर अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स को मैनेज करने को लेकर बेपरवाह होते हैं और यही वजह है कि वे बहुत आसानी से साइबर ठगो के शिकार बन जाते हैं।

उन्होंने आगे बताया, अपने सोशल मीडिया खातों के पासवर्ड्स समय समय पर बदलते रहना जरूरी है। कॉमन पासवर्ड्स का उपयोग बिलकुल भी नहीं किया जाना चाहिए। अनजान व्यक्तियों द्वारा भेजे गए लिंक्स को बिलकुल भी न खोलें। साथ ही जिन्हे आप जानते हैं उनके द्वारा अगर कोई संदिग्ध लिंक साझा की जा रही है तो उसे भी ना खोलें। अगर आपके किसी जानने वाले ने आपसे व्हाट्सएप पर / मैसेंजर पर पैसे मांगे हैं तो बिना फोन पर बातचीत किये कोई भी अमाउंट ट्रांसफर न करें। साथ ही, सोशल मीडिया पर लुभावने विज्ञापनों के झांसे में न पड़ें। कोई भी कंपनी या व्यक्ति सिर्फ अपने फायदे के विषय में सोचता है तो ऐसे में अविश्वसनीय दावों वाले विज्ञापनों से दूरी बनाकर रखें।

विकास सिंह बताते हैं कि, फेसबुक पर इन दिनों अलग अलग तरह की फिशिंग हो रही है। कई बड़े ब्रांड्स के फेसबुक पेज कोम्प्रोमाईज़ हो चुके हैं जिसके माध्यम से हैकर्स / साइबर अपराधी आम लोगों को लूटने का काम कर रहे हैं। इनके झांसे में बहुत पढ़े लिखे और टेक्निकल साउंड लोग भी आ जा रहे हैं क्योंकि साइबर अपराधी उक्त ब्रांड से जुड़े लोगों के भरोसे को ढाल बनाकर काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : सपा नेता आज़म खान पर आयकर की रेड, अल जौहर ट्रस्ट में कथित अनियमितता की हो रही जांच

Sudeept Mani Tripathi

Sudeept Mani Tripathi

About Author

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में परास्नातक। द लोकतंत्र मीडिया फाउंडेशन के फाउंडर । राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर लिखता हूं। घूमने का शौक है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Anju and Nasarullah
National Social

पति और बच्चों को छोड़ पाकिस्तान गयी अंजू से पिता ने सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं

द लोकतंत्र : प्यार के लिए सरहदों को पार कर लेने की कहानी पहले बहुत फ़िल्मी लगती थी। लेकिन फिल्म
Reels From Iphone
National Social

iPhone से रील बनाने की चाहत थी, खरीदने के लिए दम्पति ने बेच दिया अपना बच्चा

द लोकतंत्र : वैसे तो iPhone को लेकर लोगों की दीवानगी बहुत ज्यादा है। लेकिन क्या आप इस खबर पर