द लोकतंत्र : हिंदू धर्म में हफ्ते का हर दिन किसी न किसी देवता और ग्रह को समर्पित है। इसी कड़ी में गुरुवार का दिन बहुत खास माना जाता है। यह दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु और देवताओं के गुरु बृहस्पति देव का है। माना जाता है कि अगर इस दिन सच्ची श्रद्धा से पूजा की जाए, तो जीवन में कभी धन-धान्य की कमी नहीं रहती।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि शास्त्रों में कुछ ऐसे कामों का जिक्र भी है, जिन्हें गुरुवार को करना ‘महापाप’ के समान माना गया है? मान्यता है कि इन कामों को करने से कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर हो जाते हैं और घर की बरकत रुक जाती है। आइए जानते हैं वे कौन से 6 काम हैं जिन्हें गुरुवार को करने से बचना चाहिए।
1. संतान और पुत्र से जुड़े विशेष कार्य
बृहस्पति ग्रह को ज्योतिष में ‘संतान’ का कारक माना गया है। इसलिए गुरुवार के दिन पुत्र या संतान से जुड़े खास मांगलिक कार्य जैसे नामकरण आदि करने की मनाही होती है। माना जाता है कि इस दिन ऐसे कार्य करने से संतान सुख में बाधा आ सकती है।
2. पेड़ों की कटाई-छंटाई से बचें
गुरुवार को केला, तुलसी और पीपल के पेड़ की कटाई-छंटाई करना वर्जित है। केले के पेड़ में साक्षात विष्णु जी का वास माना जाता है। इस दिन पौधों को नुकसान पहुँचाने या पेड़ काटने से व्यक्ति को ‘गुरु दोष’ लग सकता है, जिससे घर की सुख-शांति भंग हो सकती है।
3. बाल और नाखून कटवाना है मना
अक्सर बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि गुरुवार को बाल नहीं कटवाने चाहिए। शास्त्रों के अनुसार, इस दिन बाल कटवाना, दाढ़ी बनाना या नाखून काटना शुभ नहीं होता। ऐसा करने से इंसान की मानसिक शक्ति और उम्र कम होती है, साथ ही नौकरी और शिक्षा के क्षेत्र में भी अड़चनें आने लगती हैं।
4. इन चीजों की खरीदारी से बचें
गुरुवार के दिन पीले कपड़े (पहनना शुभ है लेकिन खरीदना नहीं), झाड़ू और स्टील के बर्तन खरीदने से बचना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन झाड़ू खरीदने से घर में दरिद्रता का वास होता है और आमदनी के रास्ते बंद हो सकते हैं।
5. घर में क्लेश और गुस्सा
गुरुवार के दिन विवाहित जोड़ों को आपस में लड़ाई-झगड़े से बचना चाहिए। चूंकि गुरु को गृहस्थ जीवन का आधार माना जाता है, इसलिए इस दिन घर में कलह होने से वैवाहिक रिश्तों में खटास आ जाती है और परिवार की खुशियाँ छिन जाती हैं।
6. बड़ों का अपमान करना
गुरु का अर्थ ही है ‘बड़ा’। इसलिए इस दिन अपने गुरु, माता-पिता, वृद्ध व्यक्ति या किसी भी बड़े का अपमान बिल्कुल न करें। उन्हें कड़वी बातें कहना आपकी कुंडली में बृहस्पति को खराब कर सकता है, जिससे आपका भाग्य आपका साथ देना छोड़ सकता है।
गुरुवार का दिन सादगी और सात्विकता का दिन है। इस दिन पीले वस्त्र पहनना और भगवान विष्णु को पीले फूल अर्पित करना आपके बिगड़े हुए काम बना सकता है।

