द लोकतंत्र: हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन मास का विशेष धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है। यह महीना संपूर्ण रूप से भगवान शिव को समर्पित होता है। कहते हैं कि इस दौरान विशेषकर सोमवार के दिन की गई शिव आराधना शीघ्र फलदायी होती है। इस वर्ष सावन का तीसरा सोमवार 28 जुलाई 2025 को पड़ रहा है और संयोग से इसी दिन सावन विनायक चतुर्थी भी है। यह दिन कर्ज से मुक्ति, बाधाओं के निवारण और भाग्योदय के लिए अत्यंत शुभ माना जा रहा है।
अगर आप इस दिन कुछ खास उपाय करते हैं, तो न सिर्फ आपकी इच्छाएं पूरी होंगी, बल्कि जीवन में आ रही समस्याओं से भी राहत मिलेगी। आइए जानते हैं ऐसे तीन प्रभावशाली उपायों के बारे में जिन्हें आप इस दिन जरूर करें:
बिल्वपत्र पर नाम लिखकर करें अर्पित
सावन के तीसरे सोमवार को सुबह स्नान के बाद 11 बिल्वपत्र लें और उन पर अपने या परिवारजनों के नाम लिखें। फिर शिवलिंग पर “ॐ त्र्यंबकाय नमः” मंत्र का जाप करते हुए उन्हें अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान शिव की असीम कृपा प्राप्त होती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है।
पंचदीप जलाकर करें दीपदान
शाम को सूर्यास्त के बाद पांच दीपक जलाएं और उन्हें शिव मंदिर या घर में पंचमुखी शिवलिंग के समक्ष अर्पित करें। दीप जलाते समय “ॐ पंचवक्त्राय नमः” मंत्र का जाप करते रहें। यह उपाय जीवन की पांचों दिशाओं से सफलता और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त करने का मार्ग खोलता है।
रूद्राष्टक का करें पाठ
सावन सोमवार को स्नान करके शांत स्थान पर बैठें और मन में अपने दुख या इच्छा का संकल्प लेकर रूद्राष्टक स्तोत्र का पाठ करें। यह पाठ मन को स्थिर करता है और शिव कृपा शीघ्र आकर्षित करता है।
शास्त्रीय मान्यता क्या कहती है?
शास्त्रों में कहा गया है, “सावन शिव भक्ति का सर्वोत्तम काल है।” ऐसे में अगर श्रद्धा और विधि-विधान से पूजा की जाए तो असंभव कार्य भी संभव हो सकते हैं।
इस तीसरे सोमवार को यदि आप इन तीनों उपायों को श्रद्धा से करते हैं, तो निश्चित ही आपके जीवन की परेशानियाँ समाप्त होंगी और भाग्य का बंद दरवाजा भी खुल सकता है।