द लोकतंत्र : World Cup 2023 का 25वां मुकाबला इंगलैंड बनाम श्रीलंका बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर बटलर ब्रिगेड ने बल्लेबाजी का निर्णय लिया। लेकिन वे इसमें बेहद असफल नजर आए। श्रीलंकन गेंदबाजों ने पूरे अंग्रेजी खेमे को महज 33.2 ओवर में 156 रनों पे पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
अंग्रेजी बल्लेबाजों में से एक भी अर्धशतक न बना सकें। श्रीलंका के तेज गेंदबाज लाहिरु कुमार ने 3 विकेट लिए, जबकि कसुन रजिथा और एंजलो मैथ्यूज को 2-2 विकेट मिले। एक सफलता महीश तीक्षणा के हिस्से आई, जबकि एक बैटर रन आउट हुआ।
निसांका – समरविक्रमा के बीच शतकीय साझेदारी
157 जैसे आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंकन बल्लेबाज ने शुरुआती 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 56 रन बनाए। ओपनर कुसल परेरा अपना विकेट जल्द ही दे बैठे तो वहीं परेरा 4 रन बना पवेलियन लौट गए। कप्तान कुसल मेंडिस छ्टे ओवर की दूसरी गेंद पर 11 रन बना डेविड विली को अपना विकेट दे बैठे।
इन सब के बीच एक छोर से ओपनर पथुम निशंका बिना दबाव में आए डटे रहे और समर्विक्रमा संग सकारात्मक तरीके से खेल शतकीय साझेदारी जड़ दी। दोनों ने 122 गेंदों पर नाबाद 137* रन की पार्टनरशिप की। निशंका ने वनडे करियर का 13वां और समर्विक्रम ने छठा वनडे अर्धशतक जमाया। दोनों की इस साझेदारी के बदौलत टीम ने 25.4 ओवर में आसान जीत अपने नाम कर ली।
World Cup 2023 में क्या इंग्लैंड का सफर खत्म
डिफेंडिंग चैम्पियन अबतक खेले गए अपने मुकाबलों में महज एक मैच जीत पाई है। यानि अब सेमिफाइनल तक का सफल तय करने के लिए उन्हें दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी नजर जमानी होगी। आज हार मिलने के बाद उन्हें अपने बाकी मुकाबले अच्छे रन रेट से जीतने ही होगें। अन्यथा की स्थिति में उनका विश्व कप वहीं खत्म हो जाएगा।
डिफेंडिंग चैम्पियन की चौथे स्थान की दावेदारी तब प्रबल होगी जब ऑस्ट्रेलिया अपने 4 में से 2 मुकाबले हार जाए, जबकि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका भी एक-एक मैच हार जाए।
टूटा भारत -पाकिस्तान का 24 साल पुराना रिकार्ड
इंग्लैंड ने 156 रन पर ऑलआउट हो भारत-पाकिस्तान का 24 वर्षीय पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल इंग्लैंड ने एम चिन्नास्वामी में सबसे कम ऑलआउट स्कोर बनाया है। इससे पहले ये अनचाहा रिकॉर्ड भारत के नाम था। भारतीय टीम 1999 में पाकिस्तान के विरुद्ध 168 पर ऑलआउट हो गई थी। पाकिस्तान ने उस मैच में 291/8 का स्कोर खड़ा किया था जिसमें 123 रन से जीत भी दर्ज कर ली थी। अजहर महमूद ने पंजा खोल 10 ओवर में 38 रन दें 5 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
यह भी पढ़ें : ICC वर्ल्ड कप : बेंगलुरु में खेला जाएगा ‘करो या मरो’ मुकाबला, जानें कैसा है डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड
वर्ल्ड कप 2023 में अबतक के लोएस्ट स्कोर्स
90 – नीदरलैंड Vs ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली
139- अफ़गानिस्तान Vs न्यूजीलैंड, चेन्नई
156- अफ़गानिस्तान Vs बांग्लादेश, धर्मशाला
156- इंग्लैंड Vs श्रीलंका, बेंगलुरु
170- इंग्लैंड Vs साउथ अफ्रीका, वानखेड़े
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
श्रीलंका प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड