द लोकतंत्र : ASIA CUP 2023 भारत ने 10 विकेट से जीता नेपाल के खिलाफ़ मैच जीतकर सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत ने नेपाल पर 10 विकेट से जीत हासिल कर सुपर 4 में धमाकेदार एंट्री की। भारत बनाम नेपाल भारत का एशिया कप 2023 का दूसरा मैच था जिसमें भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। इसके जवाब में नेपाल की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 230 रन बनाए।
ASIA CUP 2023 : भारत को डकवर्थ लुईस नियम से 23 ओवरों में 145 रनों का लक्ष्य मिला
नेपाल से आसिफ़ शेख ने 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जबकि सोमपाल कामी ने 56 गेंदों पर 48 रन बनाए। कुशल भुरटेल ने 25 गेंदों पर 38 रन बनाए। विकेटों की बात करें तो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट निकाले जबकि हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी को 1-1 सफलता मिली।
बारिश ने इस मैच में भी खलल डाला जिससे भारत को डकवर्थ लुईस नियम से 23 ओवरों में 145 रनों का लक्ष्य मिला । जिसे भारत ने बिना एक भी विकेट गवाएं 20.1 ओवरों में 147 रन बनाकर अपने नाम जीत दर्ज कर ली। कप्तान रोहित शर्मा ने 59 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए तो वहीं शुभमन गिल ने भी अर्शतीकीय पारी खेल नाबाद रहकर 62 गेंदों पर 67 रन बनाए।
बता दें की भारत की इस जीत से एक बार फिर भारत बनाम पाकिस्तान का महामुकाबला 10 सितंबर को दुपहर 3:00 बजे होना सुनिश्चित हो गया है। इससे पहले 2 सितंबर का भारत बनाम पाकिस्तान का मैच बारिश के कारण ही पूरा न होने पर रद्द कर दिया गया था ।
यह भी पढ़ें : ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की 8 सदस्यीय कमेटी का नोटिफिकेशन जारी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चैयरमैन
बारिश के कारण ही एशिया कप 2023 के फाइनल समेत सुपर -4 स्टेज के सभी मुकाबले जोकि श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में होने थे उन्हें खबर के मुताबिक हम्बनटोटा में कराए जाने का निर्णय लिया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो कोलंबो में हो रही काफी तेज बारिश अगले कुछ दिनों तक बरकरार रहेगी। यही कारण है कि एसीसी ने कोलंबो के सभी मुकाबले शिफ्ट कर दिए है। एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा।