National

‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की 8 सदस्यीय कमेटी का नोटिफिकेशन जारी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चैयरमैन

One nation, One election

द लोकतंत्र : ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की कमेटी को लेकर केंद्र सरकार ने शनिवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी इस कमेटी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद, वित्त कमीशन के पूर्व चेयरमैन एनके सिंह, लोकसभा के पूर्व महासचिव सुभाष सी कश्यप, हरीश साल्वे और पूर्व सीवीसी संजय कोठारी सदस्य हैं।

‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को लेकर बनी कमेटी अपनी सिफारिशें यथाशीघ्र देंगी

अब इस दिशा में काम करते हुए केंद्र ने समिति गठित कर दी है और शीघ्र ही लोकसभा, विधानसभाओं, नगर निकायों और पंचायतों के चुनाव एक साथ कराने की संभावनाओं पर विचार कर अपनी सिफारिशें यथाशीघ्र देंगी। साथ ही यह कमेटी इस बात का भी अध्ययन करेगी कि वन नेशन वन इलेक्शन हेतु संविधान में संशोधन के लिए राज्यों के अनुमोदन की आवश्यकता होगी या नहीं ?

आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले काफी समय से वन नेशन वन इलेक्शन की पैरवी कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2018 में संसद को संबोधित करते हुए कहा था कि, लगातार चुनाव से न सिर्फ मानव संसाधन पर अत्यधिक बोझ पड़ता है बल्कि चुनाव आचार संहिता लागू हो जाने से इन विकास कार्यों को पूरा करने की प्रक्रिया भी बाधित होती है।

यह भी पढ़ें : अपने ‘सौर मिशन’ पर निकला आदित्य एल1, लैंग्रेजियन पॉइंट तक पहुँचने में लगेंगे 4 महीने

अब कानून मंत्रालय ने पहल कर इसे लेकर एक अधिसूचना जारी की। इसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय हित में देश में एक साथ चुनाव कराना वांछनीय है। ऐसे में भारत सरकार एक साथ चुनाव कराने के मुद्दे की जांच करने के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन कर सकती है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं