द लोकतंत्र : न्यूजीलैंड ने डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को विश्व कप की शुरुआत में 9 विकेट से भारी शिकस्त देने के बाद अब नीदरलैंड्स को भी 99 रनों से हराया। नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। जवाब में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने 323 का लक्ष्य दिया।
तीन कीवी बल्लेबाजों ने खेली अर्धशतकीय पारी
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में तीन कीवी बल्लेबाजों ने जड़ा अर्धशतक। कप्तान टॉम लेथम ने वनडे करियर का अपना 21वा अर्धशतक 53(46)पूरा किया। तो वहीं विल यंग ने 70(80) रनों की पारी खेली। रचिन रविंद्र ने लगातार दूसरी फिफ्टी लगाई। रविंद्र ने 51 गेंदों में 51 रन की पारी खेली जिसमें 3 चौके समेत 1 सिक्स भी शामिल था।
विश्व कप में 5 विकेट लेने वाले पहले कीवी स्पिनर बने सैंटनर
नीदरलैंड्स के खिलाफ लेफ्ट आर्म स्पिनर मिचेल सैंटनर ने मैच विनिंग प्रर्दशन कर 59 रन देकर 5 विकेट झटके। विश्व कप में ऐसा करने वाले वे पहले कीवी स्पिनर बने। उनसे पहले डेनियल विटोरी ने 2007 में आयरलैंड और 2015 में अफगानिस्तान के खिलाफ 4-4 विकेट लिए थे। तेज गेंदबाजों में टिम साउदी के नाम इंग्लैंड के खिलाफ 33 रन देकर 7 विकेट लेने का रिकॉर्ड है।
नीदरलैंड्स की पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स टीम ने धीमी शुरुआत की। टीम पहले 10 ओवर में केवल 35 रन का आंकड़ा छू पाई। नीदरलैंड्स की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कॉलिन एकरमैन एक छोर से क्रीज पर डटे रहे। 73 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली जिसमें 5 चौके शामिल थे। गेंदबाजी में नीदरलैंड्स से आर्यन दत्त, पॉल वान, रॉएल्फ वान डर मेरवी ने 2-2 विकेट लिए जबकि बास डी लीड ने 1 विकेट हासिल किया।
यह भी पढ़ें: India Vs Australia : चेजमास्टर कोहली और केएल राहुल की संकटमोचक साझेदारी ने दिलाई कंगारुओं पर विराट जीत
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।
नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, तेजा निदमनुरु, सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, रूलोफ वान डर मेर्व, रायन क्लाइन, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकरन।