द लोकतंत्र : पाकिस्तान ने जीत के साथ विश्वकप का आगाज किया है। पाकिस्तान खेमा पिछले दो बार से से विश्व कप का आगाज़ जीत के साथ नहीं कर पा रही थी। लेकिन, इसबार बाबर आज़म ने अपना अभियान जीत से शुरू कर दिया है। विश्व कप का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया।
रिज़वान और शकील ने खेली अर्द्धशतकीय पारी
टॉस जीतकर नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने गेंदबाजी चुनी। जवाब में पाकिस्तान खेमे ने 286 रनों का लक्ष्य दिया। मोहम्मद रिज़वान ने 75 गेंदों पर 68 और सऊद शकील ने 52 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली। नीदरलैंड्स की गेंदबाजी की बात करें तो सबसे ज्यादा 4 विकेट बस डी लीड ने झटके। कोलिन एकरमैन ने 2 और बाकी गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिए।
वहीं पाकिस्तान की गेंदबाजी में हैरिस रऊफ ने 3 विकेट लिए। नीदरलैंड्स की टीम जवाब में 205 रन ही बना सकी। नीदरलैंड्स के लिए गेंदबाजी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बेस डी लीडे ने 67 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत न दिला सके।
यह भी पढ़ें : Akshay Kumar की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ के आए रिव्यू, लोगों ने कहा, ‘भई वाह’
विश्व कप का तीसरा मुकाबला बांग्लादेश बनाम अफ़गानिस्तान धर्मशाला में 10:30 IST से खेला जाना है।
बांग्लादेश टीम– शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन कुमार दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद , शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।
अफगानिस्तान टीम– हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक।