द लोकतंत्र : उम्मीद थी कि U19 वाले लड़के वर्ल्ड कप (U19 World Cup 2024) जीत कर आयेंगे लेकिन क्रिकेट फैन्स को एकबार फिर निराशा हाथ लगी। लेकिन आज के मैच ने फिर से पुराने ज़ख़्म को कुरेद दिया। भारतीय टीम अंडर19 वर्ल्ड कप के फाइनल में हार गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के वनडे वर्ल्ड कप हारने का ज़ख़्म ताजा ही था कि जूनियर टीम की हार ने उन ज़ख्मों पर नमक छिड़क दिया। ऑस्ट्रेलिया ने अंडर19 वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया का सपना तोड़ दिया है। इस तरह भारतीय टीम छठी बार अंडर19 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने से चूक गई है।
U19 World Cup 2024 में टीम इंडिया को 79 रनों से हार का सामना करना पड़ा
दरअसल, अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में भारत का मुकाबला रविवार (11 फरवरी) को ऑस्ट्रेलिया से था। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। 50 ओवर में कंगारुओं ने सात विकेट पर 253 रन बनाए थे। जवाब में पूरी भारतीय टीम 43.5 ओवर में 174 रन पर सिमट गई।
भारतीय टीम 43.5 ओवर में 174 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया को 79 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के 253 रनों के जवाब में भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। भारत को पहला झटका 3 रन के स्कोर पर लगा। अर्शिन कुलकर्नी 3 रन बनाकर सस्ते में निपट गए। आस्ट्रेलियाई बॉलर्स के सामने पूरी टीम इंडिया ने घुटने टेक दिये। भारत के टॉप-6 बल्लेबाज महज़ 91 रनों तक पवैलियन वापस लौट गए।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से 1 लाख नियुक्ति पत्र बाटेंगे, 47 जगहों पर लगेगा रोजगार मेला
IND vs AUS के खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप रहा और राज लिंबानी के अलावा कोई गेंदबाज भी कुछ खास नहीं कर सका, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 253 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।