National

पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से 1 लाख नियुक्ति पत्र बाटेंगे, 47 जगहों पर लगेगा रोजगार मेला

PM Modi will distribute 1 lakh appointment letters through video conferencing, employment fair will be held at 47 places

द लोकतंत्र : केंद्र, राज्य सरकार एवं केंद्र शासित प्रदेशों के विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों पर नियुक्ति पाये हुए 1 लाख लोगों को पीएम मोदी नियुक्ति पत्र देंगे। 12 फरवरी को आयोजित रोजगार मेला (Rozgar Mela) के अंतर्गत वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से पीएम अपॉइंटमेंट लेटर देंगे।

पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से देंगे नियुक्ति पत्र

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि पीएम 12 फरवरी को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक लाख से अधिक नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस संदर्भ में पीआईबी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, रोजगार मेला देश में नौकरियां पैदा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। सरकार नई नौकरियां देने को प्राथमिकता से बढ़ावा दे रही है।

यह भी पढ़ें : छलक उठा शरद पवार का दर्द, बोले – NCP छीन ली और…

जानकारी के अनुसार, यह नौकरियां केंद्र, राज्य सरकार एवं केंद्र शासित प्रदेशों के विभिन्न विभागों द्वारा दी गई हैं। इनमें राजस्व विभाग, गृह मंत्रालय, उच्च शिक्षा, परमाणु ऊर्जा, रक्षा विभाग, वित्तीय सेवा, स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, आदिवासी मामलों का मंत्रालय और रेलवे शामिल है। पीआईबी के अनुसार, देश में एक साथ देश की 47 जगहों पर आयोजित रोजगार मेले के जरिए युवाओं को और ज्यादा अवसर मिलने की उम्मीद है। यह कार्यक्रम उनको नेशनल डेवलपमेंट से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नई दिल्ली में एकीकृत परिसर कर्मयोगी भवन के प्रथम चरण की आधारशिला भी रखेंगे। यह परिसर मिशन कर्मयोगी के विभिन्न हिस्सों के बीच सहयोग और तालमेल को बढ़ावा देगा।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं