Sports

Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, जानिए उनके यादगार रिकॉर्ड्स

Virat Kohli said goodbye to Test cricket, know his memorable records

द लोकतंत्र/ स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट के आधुनिक दौर के स्तंभ विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के कुछ ही दिनों बाद कोहली का यह फैसला भारतीय क्रिकेट में एक युग के अंत का संकेत देता है, जहां फैंस को अब टेस्ट और टी20 दोनों फॉर्मेट में रोहित-विराट की जोड़ी एक साथ खेलते नहीं दिखेगी। जून 2011 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले कोहली ने बीते 14 वर्षों में भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया।

किंग कोहली के नाम कई कीर्तिमान

बतौर कप्तान कोहली ने न सिर्फ भारत को 40 टेस्ट जीत दिलाई, बल्कि 20 शतक जड़कर खुद को भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में शामिल किया। उन्होंने सात दोहरे शतक लगाकर एक नया कीर्तिमान भी स्थापित किया, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज के लिए अब तक सर्वाधिक है। विदेशी सरजमीं पर चार-चार शतक लगाने वाले वह पहले भारतीय बने और अपने 123 टेस्ट मैचों में 9,230 रनों के साथ भारत के चौथे सबसे बड़े टेस्ट स्कोरर भी रहे। 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे और 2016-17 की इंग्लैंड सीरीज में उन्होंने चार-चार शतक जड़े, जो उन्हें एक विदेशी टेस्ट दौरे में चार शतक लगाने वाला पहला भारतीय बनाते हैं।

विराट कोहली टेस्ट फॉर्मेट में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने 14 साल के रेड बॉल करियर में 7 डबल सेंचुरी लगाईं। उनका आखिरी दोहरा शतक 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया था। सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग, दोनों टेस्ट में 6-6 दोहरे शतक लगा चुके हैं।

किंग कोहली का टेस्ट से विदा लेना सिर्फ एक खिलाड़ी के मैदान छोड़ने की खबर नहीं, बल्कि उस जज़्बे, जुनून और नेतृत्व के अंत की भी दास्तां है, जिसने भारतीय टेस्ट टीम को नई पहचान दी। उनके संन्यास के साथ ही भारतीय क्रिकेट में एक स्वर्णिम अध्याय का पटाक्षेप हो गया है। 36 वर्षीय कोहली का टेस्ट करियर जून 2011 में हुआ था और अपने 14 साल लंबे टेस्ट करियर में उन्होंने ढेरों रिकॉर्ड तोड़े हैं।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

WI INDIA 2nd ODI
Sports

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप, मैच हारे

द लोकतंत्र / स्पोर्ट्स डेस्क : ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेले गये दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट
ICC World Cup 2023
Sports

पेटीएम और बुक माय शो पर ऑनलाइन बिकेंगे वर्ल्ड कप 2023 के टिकट

द लोकतंत्र / स्पोर्ट्स डेस्क : वर्ड कप 2023 (World Cup 2023) के टिकटों की बिक्री पेटीएम और बुक माय

This will close in 0 seconds