द लोकतंत्र : World Cup 2023 SQUAD इस साल 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे विश्व कप का आगाज भारत की मेजबानी में होने जारहा है जिसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को होना तय है। भारत की वनडे विश्व कप टीम का ऐलान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने कर दिया है। बता दें भारत अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेंगी।
World Cup 2023 SQUAD
भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल खिलाड़ी
रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (VC), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल।
एशिया कप की लिस्ट में शामिल प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा और ट्रैवल रिजर्व के तौर पर संजू सैमसन इन तीनों को ही वनडे विश्व कप की टीम में जगह नहीं मिली है। साथ ही सबकी नजर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पे टिकी हुई थी जोकि टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए।
भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड पे नजर डालें तो तेज़ गेंदबाजी की कमान बुमराह, सिराज और शमी के हाथों है। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर को बतौर चौथे पेसर टीम में शामिल किए गया है। कुलदीप यादव प्रमुखता से अक्षर पटेल संग स्पिन गेंदबाजी संभालेंगे।
45 दिनों में 10 वेन्यू पर 48 मैच खेले जाएंगे
वनडे विश्व कप 2023 का ये पहला मौका है जब भारत पहली बार अकेले इसकी मेज़बानी करेगा। इससे पूर्व भारत ने 1987, 1996, 2011 वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी लेकिन संयुक्त रूप से। इस विश्व कप में 45 दिनों के भीतर 48 मैच होंगे जिसके लिए 10 वेन्यू निर्धारित है। जिसका ओपनिंग मैच 5 अक्टूबर को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें : ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की 8 सदस्यीय कमेटी का नोटिफिकेशन जारी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चैयरमैन
पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा अगले दिन कोलकाता में खेला जाएगा। दोनों ही सेमीफाइनल में एक रिजर्व डे होगा। फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में 19 नवम्बर को होगा जबकि 20 नवंबर रिजर्व डे रहेगा। सभी तीन नॉकआउट मैच दिन- रात के होंगे।