द लोकतंत्र : Israel Gaza conflict मिडिल ईस्ट में इजराइल और फिलिस्तीन के बीच एक बार फिर युद्ध की स्थिति बन गयी है। हमास के आतंकियों ने आज सुबह तड़के इजराइल पर दर्जनों मिसाइल दाग कर हमला कर दिया है। अचानक से बड़े पैमाने पर हुए इस आतंकी हमले के बाद इजराइल में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया और लोगों को घरों से न निकलने की एडवाइजरी जारी की गयी है।
Israel Gaza conflict : प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तुरंत आपातकालीन बैठक बुलाई
वहीं, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तुरंत आपातकालीन बैठक बुलाई है और देश में युद्ध का ऐलान कर दिया है। हमास के हमले के बाद इजराइल के रक्षा मंत्री ने एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने कहा, हमास के आतंकियों ने आज सुबह एक गंभीर गलती की और इजराइल के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया। इजराइल सुरक्षा एजेंसियों के जवान हर स्थान पर दुश्मन से लड़ रहे हैं। मैं इजराइल के सभी नागरिकों से सुरक्षा निर्देशों का पालन करने का आह्वान करता हूं। इजराइल इस युद्ध को जीत लेगा।
हमास के इजराइल पर हमले के बाद इजराइल की सेना ने हमास पर ‘ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स’ की घोषणा की है। इजराइल की सेना ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट में कहा गया है कि हमास के हमलों के जवाब में उन्होंने गाजा पट्टी पर उसके ठिकानों पर हमला शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें : एशियाड 2023 में भारत का पदकों का शतक, पीएम मोदी ने पोस्ट शेयर कर बधाई दी
गौरतलब है कि हमास आतंकवादी समूह के सत्ता में आने के बाद 2007 से इस्राइल ने गाजा पर गंभीर नाकाबंदी लगा दी है। फिलिस्तीनी उग्रवादियों और इस्राइल के बीच पिछले 16 साल में कई बेहद विनाशकारी युद्ध हो चुके हैं। सितंबर में बढ़े तनाव के बाद गाजा ने इस्राइल पर नए सिरे से दर्जनों रॉकेट दागे। तनाव को देखते हुए इस्राइल ने दो सप्ताह के लिए गाजा से जुड़े श्रमिकों के लिए सीमा बंद कर दी थी।