द लोकतंत्र : मणिपुर में बीते तीन माह से चली आ रही हिंसक त्रासदी थमने का नाम नहीं ले रही। बीती रात बिष्णुपुर जिले में कुछ उपद्रवियों ने मैतेई समुदाय के तीन लोगों की हत्या कर दी है। साथ ही, उपद्रवियों ने हिंसा के साथ कई घरों को आग के हवाले कर दिया है। पुलिस के मुताबिक बफर ज़ोन को पार करके आये उपद्रवियों ने हत्या और हिंसा की घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने बताया कि मैतेई समुदाय के बफर जोन को पार कर कई लोग घुस आए और उन्होंने वहां गोलीबारी की। बता दें, बिष्णुपुर के क्वाक्टा क्षेत्र के पार केंद्र सरकार के आदेश के तहत बफर जोन बनाया गया है।
मणिपुर में शांति बहाली के सारे प्रयास नाकाम
राज्य में हिंसा रोकने के सरकार के सभी प्रयास कारगर होते नहीं दिख रहे हैं। हिंसा को देखते हुए मणिपुर के कई हिस्सों में कर्फ्यू लगाया गया है। हालाँकि कर्फ्यू में कुछ ढील दी गयी थी लेकिन कल रात की घटना के बाद पुलिस और सशस्त्र बालों ने कर्फ्यू में दी गयी ढील वापस ले ली है।
यह भी पढ़ें : बंगाल में ममता बनर्जी की तस्वीर के साथ लगे ‘अबकी बार दिल्ली में INDIA सरकार’ के पोस्टर
वहीं, बीते तीन महीने से मणिपुर में जारी जातीय संघर्ष और हिंसा के कारण राष्ट्रपति शासन लगाने की विपक्ष की मांग के बीच राज्य मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को सिफारिश की थी कि राज्यपाल अनुसुइया उइके 21 अगस्त को विधानसभा का सत्र बुलाएं। गौरतलब है कि मणिपुर में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं।