द लोकतंत्र: संजय दत्त बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री दोनों में एक ऐसे अभिनेता हैं जिनकी मौजूदगी से फिल्म का स्तर और ऊंचा हो जाता है। चाहे विलेन का रोल हो या फिर कोई गंभीर किरदार, दर्शक उन्हें बड़े पर्दे पर देखना हमेशा पसंद करते हैं। आने वाले महीनों में संजय दत्त तीन बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं, रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’, प्रभास की ‘राजा साब’ और टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’। खास बात यह है कि इन तीनों ही फिल्मों में वो विलेन या नेगेटिव शेड में दिखेंगे।
इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। जेल से बाहर आने के बाद जिन डायरेक्टर ने संजय दत्त के करियर को नई ऊंचाई दी थी, वही डायरेक्टर अब उन्हें एक नए प्रोजेक्ट में देखना चाहते हैं।
महेश मांजरेकर ने किया ऑफर
बॉलीवुड और मराठी सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर महेश मांजरेकर ने संजय दत्त को एक फिल्म ऑफर की है। दोनों ने पहली बार 1999 की फिल्म ‘वास्तव’ में साथ काम किया था, जो कल्ट फिल्म बन गई थी। इसके बाद दोनों ने ‘कुरुक्षेत्र’, ‘हथियार’, ‘पिता’, ‘रक्त’, ‘विरुद्ध’ और ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ जैसी फिल्मों में भी काम किया। अब लंबे समय बाद ये जोड़ी फिर से साथ काम कर सकती है।
कौन सी फिल्म में संजय दत्त होंगे लीड?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश मांजरेकर ने हाल ही में मराठी फिल्म ‘जूना फर्नीचर’ (Juna Furniture) डायरेक्ट की थी। यह फिल्म अपने सब्जेक्ट और शानदार एक्टिंग की वजह से काफी तारीफें बटोर चुकी है। अब इसका हिंदी रीमेक बनाया जा रहा है और इसके लिए संजय दत्त को लीड रोल ऑफर किया गया है।
क्या है ‘जूना फर्नीचर’ की कहानी?
‘जूना फर्नीचर’ एक पिता और बेटे की इमोशनल कहानी है। फिल्म में एक सीनियर सिटीजन अपने बेटे, जो IAS ऑफिसर है, से आर्थिक मदद मांगते हैं। लेकिन जब बेटे से समय पर मदद नहीं मिलती तो पिता उसके खिलाफ केस दर्ज करा देते हैं। यह कहानी पारिवारिक रिश्तों और जिम्मेदारियों की गहराई को दर्शाती है।
20 साल बाद साथ आएंगे महेश और संजय?
संजय दत्त और महेश मांजरेकर करीब 19-20 साल से किसी फिल्म में साथ काम नहीं कर पाए हैं। यही वजह है कि इस रीमेक में मांजरेकर संजय दत्त को देखना चाहते हैं। हालांकि अभी तक संजय दत्त ने इस ऑफर को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि वह इस फिल्म का हिस्सा जरूर बनेंगे।