द लोकतंत्र: टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस और ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम हिना खान हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। हिना और रॉकी को छोटे पर्दे के पावर कपल के रूप में जाना जाता है। फिलहाल दोनों कलर्स टीवी के शो पति पत्नी और पंगा में नज़र आ रहे हैं, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर रॉकी जायसवाल को ट्रोल किया जा रहा है। कुछ यूज़र्स ने आरोप लगाया कि वे हिना की शोहरत और दौलत का फायदा उठा रहे हैं। हालांकि रॉकी जायसवाल ने इन ट्रोल्स को करारा जवाब दिया और अपनी बात साफ रखी।
रॉकी जायसवाल ने क्या कहा?
एक इंटरव्यू के दौरान रॉकी ने कहा, “लोग कहते हैं कि मैंने हिना की पोज़ीशन, दौलत और शोहरत का इस्तेमाल किया है, लेकिन ये सोच उन्हीं के अंदर से आती है जो वैसा पाना चाहते हैं, जैसा मैंने अपनी मेहनत से पाया है। सच कहूं तो मैं भी उतना ही कमा रहा हूं, जितना हिना कमा रही हैं। हां, मुझे ये मानने में कोई दिक्कत नहीं कि हिना के स्टारडम का फायदा मुझे मिलता है, लेकिन हमारा रिश्ता कभी भी इन वजहों से नहीं रहा है।”
रॉकी जायसवाल का करियर और नेटवर्थ
रॉकी जायसवाल खुद एक फिल्ममेकर और बिजनेसमैन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ लगभग 6-10 करोड़ रुपए है। वहीं हिना खान की नेटवर्थ करीब 50 करोड़ रुपए आंकी जाती है। रॉकी ने साफ कहा कि वे हिना की कमाई या उनके स्टारडम से बिल्कुल भी इनसिक्योर नहीं हैं।
लव स्टोरी और शादी
हिना और रॉकी की मुलाकात ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर हुई थी। उस वक्त रॉकी शो में सुपरवाइजर थे और हिना लीड एक्ट्रेस। वहीं से दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और उन्होंने कई साल तक डेटिंग की। आखिरकार इस साल 4 जून 2025 को दोनों ने शादी कर ली।
जब हाल ही में हिना खान को कैंसर डिटेक्ट हुआ, तब भी रॉकी ने उनका पूरा साथ निभाया और दिन-रात उनकी देखभाल की। यही वजह है कि हिना अक्सर इंटरव्यू में कहती हैं कि रॉकी की यह खूबी उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है।
रॉकी जायसवाल का जवाब साबित करता है कि उनका रिश्ता केवल प्यार और भरोसे पर टिका है। सोशल मीडिया पर चाहे लोग कुछ भी कहें, लेकिन हिना और रॉकी दोनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में एक-दूसरे को सपोर्ट करते हुए आगे बढ़ रहे हैं।