द लोकतंत्र: स्टार प्लस के पॉपुलर शो साथ निभाना साथिया (Saath Nibhaana Saathiya) में ‘गोपी बहू’ का किरदार निभाकर हर घर में पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस जिया मानेक (Giaa Manek) ने अपने जीवन की नई शुरुआत कर ली है। 39 साल की उम्र में जिया ने टीवी एक्टर वरुण जैन (Varun Jain) के साथ शादी रचाई है। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर किया ऐलान
जिया और वरुण ने शादी के बाद अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। तस्वीरों के साथ दोनों ने एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा, “ईश्वर और गुरु की कृपा और सभी के प्यार के साथ, हम इस हमेशा के लिए मिलन में कदम रख चुके हैं – हाथ में हाथ, दिल से दिल। हम दो दोस्त थे, आज हम पति-पत्नी हैं।”
शादी का खूबसूरत लुक
वायरल फोटोज़ में जिया गोल्डन कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। साउथ इंडियन स्टाइल ब्राइडल लुक में उन्होंने बालों में गजरा, मांग टीका और लाल चूड़ियों के साथ अपने लुक को पूरा किया। वहीं, वरुण जैन मैचिंग कुर्ता-पजामा में बेहद हैंडसम लगे। तस्वीरों में वरुण ने जिया को बाहों में थाम रखा है, और दोनों के बीच का प्यार साफ झलक रहा है।
फैंस ने दी ढेरों बधाइयां
जैसे ही जिया और वरुण की शादी की तस्वीरें सामने आईं, सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स ने उन्हें बधाई संदेश देने शुरू कर दिए। कई फैंस ने लिखा, “गोपी बहू को आखिरकार उनका सच्चा प्यार मिल गया।”
दोस्ती से प्यार और अब शादी तक का सफर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिया और वरुण एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। दोनों पहले अच्छे दोस्त थे और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई। आखिरकार 2025 में दोनों ने शादी का फैसला किया और अब अपने रिश्ते को नया नाम दिया।
जिया मानेक का करियर
जिया मानेक ने साथ निभाना साथिया सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी। ‘गोपी बहू’ के किरदार ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई। इसके अलावा वे जीनी और जूजू और झलक दिखला जा जैसे शोज़ में भी नजर आ चुकी हैं। जिया का मासूम चेहरा और एक्टिंग आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है।