Advertisement Carousel
Technology

WhatsApp Ask Meta AI Feature: व्हाट्सएप पर अब एक क्लिक में जान सकेंगे मैसेज की सच्चाई

the loktantra

द लोकतंत्र: WhatsApp समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता है ताकि उनका चैटिंग एक्सपीरियंस और बेहतर हो सके। इस बार कंपनी ने ऐसा फीचर पेश किया है जो आपके रोज़मर्रा के मैसेजिंग अनुभव को बदल देगा। इसका नाम है Ask Meta AI। इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी मैसेज के बारे में तुरंत जानकारी ले सकेंगे।

क्या है WhatsApp Ask Meta AI फीचर?
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर अभी WhatsApp Beta for Android 2.25.23.24 में टेस्ट किया जा रहा है। जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा। जब भी आपके पास कोई मैसेज आएगा, उसके ऑप्शन में Ask Meta AI का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करते ही वह मैसेज सीधे Meta AI चैट में चला जाएगा, जहां आप उससे जुड़ा कोई भी सवाल पूछ सकेंगे।

कैसे करेगा काम?
मान लीजिए आपको कोई फॉरवर्डेड मैसेज मिलता है और आप जानना चाहते हैं कि वह सही है या अफवाह। ऐसे में आप उसे कहीं और फॉरवर्ड करने की बजाय सीधे Ask Meta AI पर क्लिक कर सकते हैं। इसके बाद वह मैसेज Meta AI चैट में दिखाई देगा और आप वहां पूछ सकते हैं, “क्या यह जानकारी सही है?” या “इसके बारे में और डिटेल्स बताइए।”

Meta AI तुरंत आपको उस मैसेज से जुड़ी सही जानकारी देगा। इस तरह आपको लंबा प्रोसेस फॉलो करने की जरूरत नहीं होगी और आप चैटिंग ऐप से बाहर निकले बिना ही जानकारी हासिल कर पाएंगे।

क्यों खास है यह फीचर?
WhatsApp का यह नया फीचर कई कारणों से खास है:
फेक न्यूज और अफवाहों पर रोक: यह फीचर गलत सूचनाओं की पहचान करने और उन्हें तुरंत पकड़ने में मदद करेगा।
फैक्ट चेक आसान होगा: किसी भी वायरल मैसेज की सच्चाई अब तुरंत चेक की जा सकेगी।
यूजर सेफ्टी और ट्रस्ट बढ़ेगा: सही जानकारी उपलब्ध होने से यूजर्स का भरोसा और भी मजबूत होगा।

कब होगा लॉन्च?
फिलहाल यह फीचर बीटा वर्जन यूजर्स के लिए उपलब्ध है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे जल्द ही स्टेबल वर्जन में रोलआउट कर सकती है। यानी आने वाले दिनों में दुनियाभर के यूजर्स इस सुविधा का फायदा उठा पाएंगे।

WhatsApp का यह Ask Meta AI फीचर चैटिंग अनुभव को न केवल स्मार्ट बनाएगा बल्कि फेक न्यूज और मिसइन्फॉर्मेशन के खिलाफ लड़ाई में भी अहम कदम साबित होगा। आने वाले समय में यह फीचर सभी यूजर्स के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

the loktantra
Technology

Instagram New Features: इंस्टाग्राम पर आए 5 धांसू अपडेट, अब बदल जाएगा आपका सोशल मीडिया एक्सपीरियंस

द लोकतंत्र: Instagram लगातार अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। इस बार कंपनी

This will close in 0 seconds