द लोकतंत्र : भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे एशिया कप 2023 में सुपर-4 राउंड का मुकाबला भारत ने 228 रनों से जीत लिया है। मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट गंवाकर 356 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 357 रनों का भारी भरकम लक्ष्य दिया। 357 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 32 ओवर में महज 128 रन ही बना सकी। कुलदीप ने 25 रन देकर पांच विकेट चटकाए और पाकिस्तान की कमर तोड़ दी।
IND vs PAK मैच में भारत ने 357 रन का विशाल लक्ष्य दिया था
भारत ने पहले खेलने के बाद केएल राहुल और विराट कोहली के शतकों की बदौलत 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बनाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में राहुल ने अपना छठा और कोहली ने 47वां वनडे शतक जमाया। राहुल ने 106 गेंदों पर 111 और कोहली ने 94 बॉल पर 122 रनों की नाबाद पारी खेली। दोनों के बीच 194 गेंदों पर 233 रनों की साझेदारी हुई।
यह भी पढ़ें : G20 डिनर में विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं के शामिल होने पर रार, कांग्रेस ने उठाया सवाल
वहीं पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह और हारिस रऊफ चोट की वजह से बैटिंग करने के लिए मैदान पर नहीं आए। पाकिस्तानी टीम बड़े लक्ष्य का दबाव सहन नहीं कर पाई और ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। पाकिस्तानी टीम के 8 विकेट गिरते ही मैच समाप्त हो गया। टीम इंडिया का अगला मुकाबला अब श्रीलंका के खिलाफ होगा। श्रीलंकाई टीम के विरुद्ध मैच मंगलवार को कोलम्बो के इसी मैदान पर होना है।