द लोकतंत्र : रविवार को बारिश के कारण देर से शुरू हुआ Asia Cup Final 2023 भारत बनाम श्रीलंका का महा-घमासान पूरी तरह मोहम्मद सिराज के नाम रही। मोहम्मद सिराज की घातक बॉलिंग ने श्रीलंका को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। एशिया कप तहत के तहत भारत और श्रीलंका (India vs sri Lanka) के बीच खेले जा रहे फाइनल क्रिकेट मैच में भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज ने श्रीलंकाई बल्लेबाजी की हवा निकालते हुए उसे सिर्फ 50 रनों पर ढेर कर दिया।
Asia Cup Final 2023 में मोहम्मद सिराज की गेंदबाज़ी से घुटने पर आयी श्रीलंकायी टीम
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे एशिया कप के फ़ाइनल मैच में मोहम्मद सिराज ने छह और हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट चटकाए। श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 17 रन कुसल मेंडिस ने बनाए। मोहम्मद सिराज ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से एक ही ओवर में आधी श्रीलंकन टीम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। अपने दूसरे ही ओवर में सिराज ने W, D, W, W, B, W शानदार स्पेल डाला जिससे श्रीलंकन खेमे के टॉप से मिडिल के सारे बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। मोहम्मद सिराज के तबाही मचाने वाले ओवर की वजह से भारतीय टीम की फाइनल जीतने की राह लगभग तय मानी जा रही है।
श्रीलंका की टीम 15.2 ओवर में 50 रन पर सिमट गई
श्रीलंका की पूरी टीम 15.2 ओवर में 50 रन पर सिमट गई है। यह भारत के खिलाफ वनडे में श्रीलंका का न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले श्रीलंका को भारत ने इसी साल जनवरी में 22 ओवर में 73 रन पर समेट दिया था।