Sports

World Cup 2023 : भारत के पहले मैच से पहले डेंगू के चपेट में शुभमन गिल

द लोकतंत्र : विश्व कप 2023 के भारत के पहले मैच से पहले भारतीय खेमे को एक बडा झटका लगा है। स्टार ओपनर शुभमन गिल डेंगू पॉजिटिव पाए गए है उन्हें तेज बुखार था जिसके बाद टेस्ट करने पे उनकी डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई है। वे प्रैक्टिस के लिए भी नहीं गए।

कौन करेगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग

भारतीय खेमा रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में अपने विश्व कप अभियान की शुरूवात करेगी। शुभमन गिल उसमें खेल पाएंगे या नहीं इसका फैसला शुक्रवार को बीसीसीआई की मेडिकल टीम के परीक्षण के बाद ही होगा। ऐसे में ये प्रश्न उठता है कि शुभमन गिल के बिना मैदान पे उतरने पे उनकी जगह कौन लेगा केएल राहुल या फिर ईशान किशन। दोनों ही विकेटकीपर बल्लेबाज है। राहुल बड़े मैच में खेलने का अनुभव ले चुके है तो वहीं ईशान किशन अभी कम अनुभवी है। शुभमन गिल का डेंगू पॉजिटिव होना न सिर्फ कप्तान रोहित के लिए बल्की भारतीय टीम के लिए भी एक बडा सर दर्द हैं।

क्या कहते है आंकड़े

केएल राहुल ने 16 वनडे मैचों में ओपनिंग करते हुए 3 शतक 6 अर्धशतक संग 699 रन और ईशान किशन ने 5 वनडे मैचों में ओपनिंग करते हुए 3 अर्धशतक जड़ 210 रन बनाए है। किशन नंबर 2 पर 2 मैच खेल चुके है जिस दौरान एक शतक भी लगाया है। आंकड़ों और अनुभव दोनों ही लिहाज से केएल राहुल का पलड़ा भारी नजर आ रहा।

शुभमन गिल के आंकड़े

शुभमन गिल ने 35 वनडे खेले हैं जिनमें एवरेज 66.10 और स्ट्राइक रेट 102.84 से अभी तक 1917 रन आए है। इसमें 6 शतक और 9 अर्धशतक है जो उनका वनडे टीम में होना कितना जरूरी है दर्शाता है। गिल ने इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ़ दोहरा शतक भी लगाया था। उनका ये साल बल्लेबाजी के लिहाज से शानदार रहा है। हाल ही में हुए एशिया कप में भी 302 रन बनाए आईपीएल की बात करें तो 890 रन बनाकर इस सीजन के सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। गिल की पिछली पारियों के स्कोर 104, 74, 27, 121, 19, 58, 67 रहें है।

यह भी पढ़ें: तीरंदाजी संघ के महासचिव अभिषेक रुपक ने UPAA अध्यक्ष अवनीश अवस्थी से मुलाकात की

भारतीय टीम का विश्व कप शेड्यूल

  • 8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
  • 11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान दिल्ली
  • 14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
  • 19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
  • 22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
  • 29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
  • 2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
  • 5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
  • 12 नवंबर vs नीदरलैंड्स , बेंगलुरु

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Sneha Srivastava

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

WI INDIA 2nd ODI
Sports

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप, मैच हारे

द लोकतंत्र / स्पोर्ट्स डेस्क : ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेले गये दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट
ICC World Cup 2023
Sports

पेटीएम और बुक माय शो पर ऑनलाइन बिकेंगे वर्ल्ड कप 2023 के टिकट

द लोकतंत्र / स्पोर्ट्स डेस्क : वर्ड कप 2023 (World Cup 2023) के टिकटों की बिक्री पेटीएम और बुक माय