Advertisement Carousel
Technology

Arattai App Launch: WhatsApp का भारतीय विकल्प, जानें फीचर्स और डाउनलोड करने का तरीका

the loktantra

द लोकतंत्र : भारतीय टेक कंपनी Zoho ने नया मैसेजिंग और कॉलिंग ऐप Arattai लॉन्च किया है, जिसे सीधा-सीधा WhatsApp का भारतीय विकल्प बताया जा रहा है। लॉन्च होते ही इस ऐप ने गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर धमाकेदार एंट्री की है और सोशल नेटवर्किंग कैटेगरी में टॉप पर पहुंच गया है।

कंपनी का दावा है कि यह ऐप लो-एंड स्मार्टफोन और कमज़ोर नेटवर्क पर भी आसानी से काम करेगा। इसमें वॉइस और वीडियो कॉलिंग, ग्रुप चैट, चैनल्स, स्टोरीज और यहां तक कि ऑनलाइन मीटिंग्स का भी फीचर दिया गया है।

Arattai App की खासियतें

यूजर्स 1-टू-1 चैट, ग्रुप चैट और मीडिया शेयरिंग कर सकते हैं।
वॉइस नोट्स, फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट भेजने का विकल्प मौजूद है।
चैट से ही डायरेक्ट वॉइस या वीडियो कॉल की सुविधा है।

एडवांस्ड फीचर्स

Arattai को सिर्फ मैसेजिंग ऐप न मानें, बल्कि इसे एक ऑल-इन-वन प्लेटफॉर्म समझा जा सकता है।
ऑनलाइन मीटिंग शेड्यूलिंग और को-होस्ट जोड़ने का विकल्प।
चैनल्स और स्टोरीज का कॉम्बिनेशन, जिससे ब्रॉडकास्टिंग आसान।
ऐप को डेस्कटॉप (Windows, macOS, Linux) और यहां तक कि Android TV पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

प्राइवेसी और सिक्योरिटी

कंपनी का कहना है कि Arattai पर वॉइस और वीडियो कॉल्स End-to-End Encrypted हैं। हालांकि फिलहाल चैट मैसेजिंग का पूरा एन्क्रिप्शन रोलआउट नहीं हुआ है। सुरक्षा के लिए सलाह दी गई है कि संवेदनशील जानकारी फिलहाल चैट में शेयर न करें।

डाउनलोड और अकाउंट सेटअप

Android यूजर्स – Google Play Store से Arattai Messenger (Zoho Corporation) डाउनलोड कर सकते हैं।
iPhone यूजर्स – Apple App Store से ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं।
इंस्टॉल के बाद OTP से मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा।
प्रोफाइल नाम और फोटो जोड़कर अकाउंट एक्टिव हो जाएगा।

ऐप कॉन्टैक्ट्स को सिंक कर लेता है और नॉन-यूजर्स को SMS इनवाइट भी भेजता है।

WhatsApp से अलग 5 बड़े फीचर्स

ऑनलाइन मीटिंग्स सपोर्ट – WhatsApp पर यह सुविधा नहीं है।
Android TV सपोर्ट – बड़ी स्क्रीन पर ऐप चलाने का विकल्प।
लो-एंड डिवाइस पर परफॉर्मेंस – स्लो नेटवर्क पर भी स्मूथ।
चैनल्स + स्टोरीज – ब्रॉडकास्टिंग और अपडेट दोनों एक साथ।
Linux सपोर्ट – मल्टी-प्लेटफॉर्म पर आसानी से एक्सेस।

कुल मिलाकर Arattai ऐप भारतीय यूजर्स के लिए WhatsApp का एक मजबूत विकल्प बनकर आया है, जिसमें पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों जरूरतों के लिए फीचर्स दिए गए हैं।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

the loktantra
Technology

Instagram New Features: इंस्टाग्राम पर आए 5 धांसू अपडेट, अब बदल जाएगा आपका सोशल मीडिया एक्सपीरियंस

द लोकतंत्र: Instagram लगातार अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। इस बार कंपनी
the loktantra
Technology

WhatsApp Ask Meta AI Feature: व्हाट्सएप पर अब एक क्लिक में जान सकेंगे मैसेज की सच्चाई

द लोकतंत्र: WhatsApp समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता है ताकि उनका चैटिंग एक्सपीरियंस और बेहतर हो