National Sports

World Cup 2023 : कीवियों को हरा भारत फाइनल में, रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रन से रौंद पूरा किया बदला

द लोकतंत्र : World Cup 2023 के सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया है। विराट कोहली ने 50वां शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49वें शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया और एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया।  

हम रहेगें जब तक हमारे होसलें जिंदा रहेंगे : भारत ने आखिरकार कीवियों को नॉकआउट मुकाबलों में पहली बार धूल चटा साबित कर दिया की हौसलों से बड़ा कुछ नहीं।

पहले टॉस जीता, फिर ताबड़तोड बल्लेबाजी

भारत की मेजबानी में आयोजित आईसीसी वनडे विश्व कप और अपराजित भारतीय टीम अपने सेमीफाइनल मुकाबले में भी अजय रही और न्यूजीलैंड को 70 रनों से रौंद दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 397 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने ताबड़तोड शुरुवात कर 47 रन टोक दिए। फिर शुभमन गिल 80 रन जड़ रिटायर्ड हर्ट हुए। विराट कोहली ने रिकॉर्ड 50वां शतक लगाया। वहीं श्रेयस अय्यर ने भी लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ा।

विराट कोहली ने मास्टर ब्लास्टर को छोड़ा पीछे

“वादा किया तो निभाना पड़ेगा
हर क्रिकेट फैन गवाह है उस वक्त का जब 2011 विश्व कप में किंग कोहली ने कहा था कि अब हमारा समय है। भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने का। किंग विराट कोहली मास्टर ब्लास्टर से किया वो वादा क्या खूब निभा रहे है। वनडे में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड अब कोहली ने अपने नाम कर लिया है वो भी महज 297 इनिंग में। इससे पहले ये सचिन तेंदुलकर (49शतक ) के नाम था। कोहली अब पहले बल्लेबाज बने है जिन्होनें के वनडे में सबसे ज्यादा 50* शतक है जो कारवां रुकता कत्तई नजर नहीं आ रहा।

श्रेयस अय्यर ने भी जड़ा शतक
श्रेयस अय्यर ने भी महज 70 गेंदो में आठ छक्के और चार चौके जड़ 105 रनों की पारी खेली। केएल राहुल ने भी 39 रन बनाए।

शमी बनें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज


धर्मशाला का वो क्रिकेट स्टेडियम जहां शमी को पहली बार वर्ल्ड कप की प्लेयिंग ग्यारह में जगह मिली थी वो भी न्यूजीलैंड के खिलाफ। और इत्तेफाक देखिए आज भी जब शामी सेमीफाइनल खेलने उतरे तो उनके सामने कीवी प्लेयर्स ही थे। मोहम्मद शमी ने अपने 9.50 ओवर में 57 रन दें 7 विकेट अपने नाम किए। ऐसा कर वे वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनें।

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर जहीर खान हैं। जहीर कान के नाम 44 विकेट दर्ज हैं। वहीं, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने 33 वर्ल्ड कप मैचों में 44 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद जसप्रीत बुमराह का नंबर है। जसप्रीत बुमराह 19 वनडे वर्ल्ड कप मैचों में 35 खिलाड़ियों को आउट कर चुके हैं खुद को सम्मान पूर्वक शीर्ष पर जगह दी ।

इस मैच में शमी ने डेवोन कन्वे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, टिम साउदी, लॉकी फर्गुसन विकेट हासिल किए। जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, और मोहम्मद सिराज को भी 1-1-1 विकेट मिली।

यह भी पढ़ें- World Cup 2023 : जानें किन स्टार खिलाड़ियों का हो सकता है ये आखिरी वनडे विश्व कप

डेरिल मिचेल की शतकीय पारी देख थम गई थी भारतीय फैंस की साँसे

398 जैसे विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने पहले विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी की। उसके बाद रचिन भी जल्दी पवेलियन लौट गए। फिर आई कप्तान केन विलियमसन और डेरिल मिचेल की शानदार और भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की धड़कन रोकने वाली साझेदारी। डेरिल मिचेल ने 112.61 की स्ट्राइक रेट से 119 गेंदो पर 134 रन की पारी खेलकर भारतीय फैंस की साँसे अटका दी थी।

33वें ओवर में शमी ने अपनी दूसरी ही गेंद पर विलियमसन (69) को पवेलियन भेज इस साझेदारी को तोड़ा। ग्लेन फिलिप्स ने भी अपनी टीम के लिए 44 रन जोड़े। गेंदबाजों की बात की जाए तो टिम साउदी को 3 जबकि ट्रेंट बोल्ट को 1 विकेट मिली।

19 नवंबर को भारत खेलेगा अपना फाइनल मुकाबला

सेमिफाइनल का महामुकाबला अपने नाम कर वर्ल्डकप में अबतक खेले गए सभी 10 मैचों में जीत हासिल कर भारतीय टीम का विजय रथ फाइनल में प्रवेश कर गया है। पूरे वर्ल्ड कप में अजेय रही भारतीय टीम अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक नया इतिहास रचने को बेकरार है। साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कल खेला जाना है जिसे जिसने भी जीता वो भारत से अहमदाबाद में फाइनल में जीत और विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम करने की दावेदारी पेश करेगा।

दोनों टीमों की प्लेयिंग ग्यारह

भारत – रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

न्यूजीलैंड – डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Sneha Srivastava

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं