Page 3

भविष्य में सार्थक सामाजिक संदेश देने वाली भूमिकायें निभाना चाहती हैं ‘लापता लेडीज़’ फेम नितांशी गोयल

'Missing Ladies' fame Nitanshi Goyal wants to play roles giving meaningful social message in future

द लोकतंत्र : किरण राव द्वारा निर्देशित आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज़’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए महीना पूरा होने जा रहा है। इस फिल्म के साथ किरण 14 साल बाद निर्देशन में लौटी हैं। इस फ़िल्म को दर्शकों का भरपूर लाभ मिल रहा है। लापता लेडीज की असली ताकत इसकी कहानी और कलाकारों का अभिनय है। नितांशी गोयल ने अपने अभिनय से दर्शकों के ज़ेहन में अमिट छाप छोड़ी है। दरअसल, फ़िल्म की कहानी दो दुल्‍हनों के एक ही तरह के लिबास में होने की वजह से अनजाने में हुई अदला-बदली की है, लेकिन इसी बहाने किरण राव ने ग्रामीण महिलाओं की जिंदगी और उनकी कठिनाइयों को को बहुत करीब से टटोला है।

‘लापता लेडीज़’ में दिल जीत लेती है नितांशी का किरदार

किरण राव द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म समाज की कई कड़वी वास्तविकताओं को बिना लाग लपेट के बता जाती है। साथ ही, गांव की समस्याओं की ओर भी इशारे करती है। लापता लेडीज़ उन सभी महिलाओं की कहानी बहुत सरल तरीक़े से कहती है जो समाज द्वारा उन पर लगाए गए सख्त नियमों के कारण ‘खुद को खोया’ हुआ महसूस करती हैं, खासकर उन जगहों पर जहां पुरुषों के पास अधिक वर्चस्व है। फ़िल्म को लेकर हमने बीते दिनों निर्देशिका के रूप में वापसी कर रही किरण राव और सहयोगी अभिनेत्री प्रतिभा रांटा का इंटरव्यू द लोकतंत्र के लिए किया था। उसके बाद फ़िल्म की एक और नायिका जिन्होंने अपने किरदार से खूब तारीफ़ें बटोरी हैं नितांशी गोयल से बात की और फ़िल्म के साथ उनके बारे में जानने की कोशिश की।

द लोकतंत्र से बात करते हुए नितांशी गोयल कहती हैं, मुझे वाक़ई में विश्वास नहीं हो रहा कि महज 16 साल की उम्र में उन्हें दर्शकों का इतना ज़्यादा प्यार मिलेगा। वह किरण राव का आभार व्यक्त करते हुए कहती हैं कि ‘लापता लेडीज़’ की कहानी के मुताबिक़ यह किरदार निभाना काफ़ी कठिन काम था लेकिन बतौर निर्देशिका किरण राव जी ने जो विश्वास जताया और जो सपोर्ट किया वह अप्रतिम है।नितांशी ने अपने चरित्र को लेकर दर्शकों द्वारा मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए आभार व्यक्त करते हुए अनुभव को अविश्वसनीय बताया। नितांशी ने प्रशंसकों के साथ एक मर्मस्पर्शी मुलाकात का अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे महिलाओं का एक समूह रोते हुए उनके पास आया और बताया कि कैसे उन्होंने खुद को उनके चरित्र ‘फूल’ में महसूस किया। उनकी सराहना ने नितांशी को उनके फ़िल्म कैरेक्टर के साथ बनाए गए वास्तविक संबंध की पुष्टि की।

गूगल मीट के माध्यम से द लोकतंत्र के साथ बातचीत के दौरान नितांशी गोयल ने बताया कि जब उन्हें आमिर खान के साथ दोपहर के लंच के लिए बुलावा आया तो शुरुआत में वो इसे एक मज़ाक के तौर पर लिया। लेकिन, वह यह जानकर आश्चर्यचकित रह गई कि यह वास्तव में यह सच था। उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि आमिर खान से मिलकर वह घबरा गई थीं। अपने ऑडिशन के लिए उनकी प्रशंसा से वह काफ़ी खुश हुईं। उन्होंने बताया कि आमिर ख़ान से उनकी बातचीत में आमिर ने उनकी प्रतिभा की सराहना की और उन्हें इंडस्ट्री का ‘रत्न’ भी कहा। इस मौक़े पर नितांशी की मां पर जो वहां मौजूद थीं, एक अमिट छाप छोड़ी।

ख़ुद आमिर ख़ान ने की नितांशी की तारीफ़

नितांशी ने बताया कि जब आमिर ने उनकी तारीफ़ की तो वह क्षण, उनके बचपन के सपने को साकार करने सरीखा था। ख़ुद आमिर ख़ान ने उनकी तारीफ़ की वह पल उनकी स्मृति में जीवंत बना हुआ है। इसके अलावा नितांशी ने किरण राव के अपने प्रति असीम भरोसे को उजागर करते हुए अपनी भूमिका के महत्व को भी व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि कैसे किरण ने उन्हें आसानी और सटीकता के साथ एक्टिंग करने को प्रेरित किया। उन्होंने अपना पूरा प्रयास देने के महत्व पर जोर दिया और बताया कि फिल्मों में भूमिकाएं हासिल करने के लिए समर्पण महत्वपूर्ण है, खासकर उनके जैसे युवा कलाकारों के लिए।

यह पूछने पर कि उनका अगला प्रोजेक्ट क्या होगा उसके जवाब में नितांशी ने कहा कि वह ऐसी भूमिकाएँ निभाने की इच्छा रखती हैं जो सार्थक संदेश देती हो और समाज पर सकारात्मक प्रभाव छोड़ती हो।

मनोरंजन की दुनिया में नितांशी गोयल की यात्रा उनकी बहुमुखी प्रतिभा और उनकी कला के प्रति समर्पण का प्रमाण है। किरण राव द्वारा निर्देशित ‘लापता लेडीज़’ में फूल कुमारी का उनका चित्रण उनकी भूमिकाओं में प्रामाणिकता और अभिनय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। नितांशी कहती हैं, फूल कुमारी के चरित्र को सटीक रूप से प्रस्तुत करने के लिए उन्हें शारीरिक परिवर्तन से गुजरने सहित कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। नितांशी ने ‘दंगल’ में आमिर खान की प्रतिबद्धता से प्रेरित होकर खुद को फूल कुमारी की भूमिका के लिए समर्पित कर दिया।फ़िल्म में उनके कैरेक्टर फूल कुमारी के लिए आवश्यक शारीरिक बनावट को प्राप्त करने के लिए नितांशी ने अपनी त्वचा को कई महीनों तक टैन किया। यह सब कुछ अपनी कला के प्रति उनका अटूट समर्पण, सम्मोहक प्रदर्शन देने और उनके द्वारा निभाए गए पात्रों का सम्मान करने के उनके दृढ़ संकल्प को दर्शाता है।

( लापता लेडीज़ फ़िल्म की नायिका नितांशी गोयल का इंटरव्यू हमारे साथी आयुष कृष्ण त्रिपाठी ने की है। )

Ayush Krishn Tripathi

Ayush Krishn Tripathi

About Author

आयुष कृष्ण त्रिपाठी, पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे हैं। इसके अलावा फोटोग्राफी इनकी हॉबी है। इनकी बेहतरीन तस्वीरों के लिए इन्हें अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी सम्मानित किया जा चुका है। सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक