National

सैम पित्रोदा ने लोकसभा चुनाव के बीच में ऐसा क्या बोल दिया कि कांग्रेस को कहना पड़ा – ये पार्टी का बयान नहीं

What did Sam Pitroda say during the Lok Sabha elections that Congress had to say - this is not the statement of the party.

द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव के दौरान कई बयान और बयानवीर अक्सर पार्टी को डैमेज पहुँचा देते हैं। चुनावी दौर में ऐसे बयानों और बयानवीरों से सियासी दल भरसक बचने का प्रयास करती हैं। इसी क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा ने एक ऐसा बयान दे दिया है जो कांग्रेस के गले की फाँस बन गई है। सैम के बयान को भाजपा जहां ‘Quote’ कर रही है वहीं कांग्रेस पार्टी ने पूरे बयान से किनारा करते हुए कहा है कि यह उनका व्यक्तिगत बयान है पार्टी का इससे कोई लेना देना नहीं है।

दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे चरण के मतदान से पहले संपत्ति बंटवारे को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने ‘विरासत टैक्स’ को लेकर एक बयान दिया है जिससे सियासी भूचाल आ गया है। सैम के बयान के आधार पर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा है जिसके बाद कांग्रेस बैकफ़ुट पर आ गई और उसे सैम के बयान से कन्नी काटनी पड़ी।

सैम पित्रोदा ने विरासत टैक्स को लेकर क्या कहा था

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सैम पित्रोदा ने कहा था कि अमेरिका में, एक विरासत टैक्स है। अगर किसी के पास 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति है और जब वह मर जाता है तो वह केवल 45 फ़ीसद अपने बच्चों को ट्रांसफर कर सकता है, जबकि 55 फ़ीसद सरकार ले लेती है। यह एक दिलचस्प कानून है। इसमें कहा गया है कि आपने अपनी पीढ़ी में संपत्ति बनाई और अब जा रहे हैं, आपको अपनी संपत्ति जनता के लिए छोड़नी चाहिए, पूरी नहीं, आधी, जो मुझे उचित लगती है।

सैम ने आगे कहा, भारत में, आपके पास वह नहीं है। अगर किसी की संपत्ति 10 अरब है और वह मर जाता है तो उसके बच्चों को 10 अरब मिलते हैं और जनता को कुछ नहीं मिलता। तो ये ऐसे मुद्दे हैं जिन पर लोगों को बहस और चर्चा करनी होगी। मुझे नहीं पता कि इसका निष्कर्ष क्या होगा लेकिन जब हम धन के पुनर्वितरण के बारे में बात करते हैं तो हम नई नीतियों और नए कार्यक्रमों के बारे में बात कर रहे हैं जो लोगों के हित में हैं न कि केवल अति-अमीरों के हित में।

कांग्रेस ने भारत को बर्बाद करने की ठान ली है

भारतीय जनता पार्टी के नेता और आईटी सेल मुखिया अमित मालवीय ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए एक्स पोस्ट पर लिखा, कांग्रेस ने भारत को बर्बाद करने की ठान ली है। अब, सैम पित्रोदा धन पुनर्वितरण के लिए 50 फ़ीसदी विरासत कर की वकालत करते हैं। इसका मतलब यह है कि हम अपनी सारी मेहनत और उद्यम से जो कुछ भी बनाएंगे, उसका 50 परसेंट छीन लिया जाएगा। पचास फ़ीसद, इसके अलावा हम जो भी टैक्स देते हैं, वह भी बढ़ जाएगा, अगर कांग्रेस जीतती है।

सैम पित्रोदा के विचार कांग्रेस पार्टी का स्टैंड नहीं

सैम पित्रोदा के बयान से कांग्रेस असहज हो गई। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सैम के बयान से किनारा करते हुए एक्स पोस्ट कर कहा, सैम पित्रोदा मुझ सहित दुनिया भर में कई लोगों के गुरु, मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक रहे हैं। उन्होंने भारत के विकास में असंख्य, स्थायी योगदान दिया है। वह इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष हैं।

उन्होंने आगे लिखा, पित्रोदा उन मुद्दों पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करते हैं जिनके बारे में वे दृढ़ता से महसूस करते हैं। निश्चित रूप से, लोकतंत्र में एक व्यक्ति अपने व्यक्तिगत विचारों पर चर्चा करने, व्यक्त करने और बहस करने के लिए स्वतंत्र है। इसका मतलब यह नहीं है कि पित्रोदा के विचार हमेशा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थिति को दर्शाते हैं। कई बार वे ऐसा नहीं करते।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं