द लोकतंत्र : लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण के प्रचार के आखिरी दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला। दरअसल, महाराष्ट्र के अमरावती में बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा के समर्थन में बुधवार 24 अप्रैल को जनसभा के दौरान अमित शाह ने कहा कि कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम कांग्रेस की पूर्व अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के डर के चलते नहीं अटेंड किया।
उद्धव ठाकरे को बताया नक़ली शिवसेना का फर्जी अध्यक्ष
लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण का प्रचार खत्म होने से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र में जनसभा को संबोधित किया। अमित शाह ने अमरावती से बीजेपी कैंडिडेट नवनीत राणा के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे को निशाने पर लिया। शाह ने कहा कि उद्धव ठाकरे को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला था, लेकिन नकली शिवसेना इसमें शामिल नहीं हुई। शाह ने कहा कि उद्धव ठाकरे जो खुद को शिव सेना का अध्यक्ष होने का दावा करते हैं, शिव सेना का यह फर्जी अध्यक्ष सोनिया गांधी के डर से प्राण प्रतिष्ठा में भी शामिल नहीं हुआ।
तथाकथित ‘हिंदू हित रक्षक’ उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पर भड़कते हुए अमित शाह आगे बोले, उमेश कोल्हे की हत्या कर दी गई और तथाकथित ‘हिंदू हित रक्षक’ उद्धव ठाकरे ने कुछ भी नहीं किया। उद्धव बाबू आपने बाला साहेब के हर संस्कार को छोड़ दिया है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि एकनाथ शिंदे बाला साहेब के सारे संस्कारों को लेकर आगे बढ़ गए हैं। महाराष्ट्र में फिलहाल हमारी सरकार है। वहां एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार है और अब वहां पर कोई भी उमेश नहीं मारा जाएगा। किसी में अब इतना साहस नहीं है।
एक वोट इस देश को आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्त करेगा
अमित शाह ने कहा कि हमने बहुमत का प्रयोग अनुच्छेद-370 हटाने के लिए किया, तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाने के लिए किया और CAA लाने के लिए किया। अमित शाह ने कहा कि बीते 10 साल में मोदी जी ने इस देश के विकास के लिए ढेर सारे काम किए हैं। मोदी जी के नेतृत्व में अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बना।
यह भी पढ़ें : बसपा की एक और सूची आ गई, सलेमपुर और भदोही सहित इन सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान
उन्होंने मोदी सरकार के काम को गिनाते हुए यह भी कहा कि, बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर का कॉरिडोर बनाने का काम किया। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने का काम किया। शाह ने कहा कि आपका एक वोट मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगा। आपका एक वोट इस देश को आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्त करेगा। आपका एक वोट भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगा।