Politics

दिल्ली की चुनावी लड़ायी दिलचस्प, BJP ने बनाया प्लान जनता को 300, मंदिरों को 500 यूनिट फ्री बिजली

Delhi's election battle has become interesting, BJP has made a plan to give 300 units of free electricity to the public and 500 units of free electricity to temples

द लोकतंत्र/ दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 5 फरवरी को होने वाली वोटिंग से पहले सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने की रणनीति तैयार कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच लोकलुभावन योजनाओं की होड़ देखने को मिल रही है, जहां दोनों दल फ्री योजनाओं को लेकर बड़े वादे कर रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी अपने घोषणा पत्र में आम आदमी पार्टी की फ्री बिजली-पानी योजनाओं की काट के लिए नई योजनाएं लाने पर विचार कर रही है। सुझाव दिया गया है कि बीजेपी दिल्ली में 300 यूनिट फ्री बिजली और धार्मिक स्थलों जैसे मंदिरों और गुरुद्वारों को 500 यूनिट तक मुफ्त बिजली की पेशकश कर सकती है। हालांकि, इस पर अंतिम फैसला मेनिफेस्टो कमेटी और हाई कमान की स्वीकृति के बाद लिया जाएगा।

‘आप’ के दांव और बीजेपी की रणनीति

आम आदमी पार्टी पहले ही दिल्ली की जनता के लिए 200 यूनिट तक फ्री बिजली और 20,000 लीटर तक मुफ्त पानी जैसी योजनाएं लागू कर चुकी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को 2,100 रुपये प्रति माह देने का वादा भी किया है, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

बीजेपी भी ‘आप’ की योजनाओं को टक्कर देने के लिए बड़े वादों की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि बीजेपी महिलाओं को 2,100 रुपये प्रति माह के मुकाबले 2,500 रुपये देने की घोषणा कर सकती है। इसके अलावा, हर घर शुद्ध पानी और बेहतर सुविधाओं के वादे भी घोषणा पत्र में शामिल हो सकते हैं।

कांग्रेस भी नहीं है पीछे

दूसरी ओर लोकलुभावन वादों में कांग्रेस भी पीछे नहीं है। कांग्रेस ने बुधवार (8 जनवरी) को जीवन रक्षा योजना गारंटी का ऐलान किया था। पार्टी ने वादा किया है कि अगर वो सत्ता में आई तो इसे लागू करेगी। इस योजना के तहत सभी नागरिकों का 25 लाख तक मुफ्त इलाज होगा। कांग्रेस ने महिलाओं पर विशेष ध्यान देते हुए उनके खातों में सीधे पैसे भेजने की योजना बनाई है। साथ ही, दिल्ली की जनता को 400 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा भी किया है, जिसकी घोषणा पहले ही प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव कर चुके हैं। इन लोकलुभावन वादों के जरिए कांग्रेस दिल्ली की राजनीति में वापसी का सपना देख रही है।

कौन जीतेगा फ्री योजनाओं की जंग?

दिल्ली की राजनीति में फ्री योजनाओं का असर हमेशा से बड़ा रहा है। जहां ‘आप’ ने अपनी योजनाओं से जनता का ध्यान खींचा है, वहीं बीजेपी और कांग्रेस भी इस बार AAP को उसी के अन्दाज़ में मात देने की कोशिश में है। देखना होगा कि फ्री योजनाओं की इस दौड़ में जनता किसके पक्ष में अपना फैसला सुनाती है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर