National News

भारत को लेकर टिप्पणी पर विवाद: मार्क जुकरबर्ग पर संसदीय समिति का शिकंजा, माफी की मांग

Mark Zuckerberg

द लोकतंत्र : फेसबुक के संस्थापक और META के CEO मार्क जुकरबर्ग भारत को लेकर की गई टिप्पणी के चलते विवादों में घिर गए हैं। भारत की संसदीय समिति अब मार्क जुकरबर्ग के खिलाफ समन जारी करने की तैयारी कर रही है। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने इस पर सख्त रुख अपनाया है।

निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “मेरी कमेटी इस गलत जानकारी के लिए Meta को बुलाएगी। किसी भी लोकतांत्रिक देश की छवि को धूमिल करने वाली गलत सूचना के लिए Meta को भारतीय संसद और देशवासियों से माफी मांगनी होगी।”

इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जुकरबर्ग के बयान पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, “भारत, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में, 2024 के चुनावों में 640 मिलियन से अधिक मतदाताओं की भागीदारी के साथ एक ऐतिहासिक चुनाव प्रक्रिया का गवाह बना। ऐसे में जुकरबर्ग की ओर से भ्रामक जानकारी साझा करना न केवल निराशाजनक है, बल्कि सत्य और विश्वसनीयता बनाए रखने के मूल्यों के खिलाफ भी है।”

क्या कहा था मार्क जुकरबर्ग ने?
माना जा रहा है कि एक पॉडकास्ट में मार्क जुकरबर्ग ने दावा किया था कि 2024 के चुनावों में भारत समेत अधिकांश मौजूदा सरकारों को हार का सामना करना पड़ा। उनके इस बयान को भारत सरकार ने सख्ती से खारिज करते हुए गलत सूचना करार दिया है।

भारत सरकार ने जुकरबर्ग के बयान को झूठा और भ्रामक बताते हुए कहा कि यह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की छवि को खराब करने की कोशिश है। संसदीय समिति ने META को तलब करने का फैसला लिया है और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि इस तरह की गलत जानकारी न फैलाई जाए।

अब यह देखना होगा कि META और मार्क जुकरबर्ग इस विवादित बयान पर क्या सफाई देते हैं। भारत सरकार ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी लोकतांत्रिक देश की छवि को नुकसान पहुंचाने वाली गलत सूचनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

GAYANVAPI-Masjid
News

ज्ञानवापी मस्जिद में सुबह 7 बजे से शुरू होगा ASI सर्वे, चार अगस्त तक सौंपनी है रिपोर्ट

द लोकतंत्र : वाराणसी कोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी मस्जिद का ASI सर्वे कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा।
Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और