Crime

फ़ेसबुक लाइव में मर्डर, अपनी ही मौत से मुस्कुराकर बात कर रहे थे अभिषेक घोसालकर

Murder in Facebook Live, Abhishek Ghosalkar was smilingly talking about his own death.

द लोकतंत्र : शिवसेना (यूबीटी) नेता अभिषेक घोसालकर को अंदाज़ा भी नहीं रहा होगा कि जिसके साथ मुस्कुराते हुए वह फ़ेसबुक लाइव पर बात कर रहे थे थोड़ी देर बाद ही वह उनका हत्यारा बन जाएगा। आज महाराष्ट्र में दिल दहलाने वाली घटना को लाइव देखकर हर कोई हैरान रह गया। शिवसेना (यूबीटी) अभिषेक घोसालर की हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

बता दें, उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना नेता अभिषेक घोसालकर की शुक्रवार देर शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारोपी की पहचान मॉरिस नोरोन्हा के रूप में हुई है। यह पूरी घटना फेसबुक लाइव के दौरान घटी। आरोपी अपने फेसबुक आईडी से शिवसेना यूबीटी नेता अभिषेक के साथ लाइव कर रहा था। जैसे ही अभिषेक ने अपनी बात खत्म की, मौरिस ने उन्हें सामने से गोली मार दी। इसके बाद मॉरिस ने ख़ुद को भी गोली मार ली। पुलिस अब घटना की छानबीन में जुट गई है। हालाँकि हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस आरोपी का बैकग्राउंड खंगाल रही है और हत्या का एजेंडा भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें : अवैध मदरसे और मस्जिद पर बुलडोज़र चलने के बाद तनाव, दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश

इस घटना में अभिषेक घोसालकर को तीन गोलियां लगीं, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इधर मॉरिस की भी मौत हो गई। मुंबई पुलिस ने दोनों के मौत की पुष्टि की है। मुंबई पुलिस ने कहा कि दहिसर इलाके में हुई फायरिंग में शिवसेना (यूबीटी) नेता अभिषेक घोसालकर की गोली लगने से मौत हो गई है। आरोपी मॉरिस ने भी आत्महत्या कर ली।

शिवसेना (यूबीटी) ने इस मामले में राज्य के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस का इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस कामयाब नहीं है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर लिखा, यह हो क्या रहा है महाराष्ट्र में? मुंबई के दहिसर में शिवसेना (उद्धव) नेता अभिषेक घोसालकर की फेसबुक लाइव के दौरान तीन गोलियां मार कर  हत्या कर दी गई।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Gopal Kanda Geetika Sharma
Crime

हाई प्रोफाइल गीतिका सुसाइड केस में मुख्य आरोपी गोपाल कांडा बरी

द लोकतंत्र : हाई प्रोफाइल गीतिका सुसाइड केस में आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्य आरोपी गोपाल कांडा
Delhi Murder
Crime

दिल्ली : पहले महिला की सरेआम गोली मारकर कर दी हत्या, फिर खुद भी लगा लिया मौत को गले

द लोकतंत्र : दिल्ली के डाबरी इलाके में एक शख्स ने 42 साल की महिला को गोली मारकर उसकी हत्या