Crime

Sambhal News : पति का रंग ‘सांवला’ था इसलिए पत्नी ने पेट्रोल डालकर जला दिया, आजीवन कारावास

Sambhal News: Husband's complexion was 'dark' so wife poured petrol and burnt him, life imprisonment

द लोकतंत्र : Sambhal News इस दौर में रिश्तों के धागे किस कदर कमजोर हो गए हैं इसकी बानगी सत्यवीर सिंह और नन्ही की कहानी से समझी जा सकती है। 15 अप्रैल 2019 को अल सुबह अपने पति को पेट्रोल छिड़क जलाकर मार देने वाली पत्नी प्रेमश्री उर्फ नन्हीं को अदालत ने आजीवन कारावास और 25 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई।

Sambhal News पति का रंग ‘सांवला’ था इसलिए ख़फ़ा थी पत्नी

उत्तर प्रदेश के जिले संभल चंदौसी ग्राम विचैटा में वर्ष 2019 में हुयी हत्या के मामले में अदालत ने मृतक की पत्नी को दोषी करार दिया है। संभल के रहने वाले सत्यवीर सिंह की शादी वर्ष 2017 में प्रेमश्री उर्फ नन्हीं के साथ हुई थी। सत्यवीर सिंह का रंग सांवला था जिसकी वजह से उनके और उनकी पत्नी के बीच के रिश्ते सही नहीं थे। पति के सांवले रंग से खफा प्रेमश्री लगातार सत्यवीर पर छोड़ देने का दबाव बनाती थी। 15 अप्रैल, 2019 की सुबह जब मृतक का भाई और उसके पिता खेत पर गए थे तो मौका पाकर प्रेमश्री ने अपने पति को सोते वक़्त ज़िंदा जला दिया।

यह भी पढ़ें : बिना नाम लिए पीएम मोदी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा कितना नीचे गिरोगे

पड़ोसियों ने जब घर पर हुए इस काण्ड की जानकारी दी तो मृतक का भाई हरवीर और पिता घर पहुंचे। गंभीर हालत में सत्यवीर को चंदौसी के सामूदायिक अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक सत्यवीर की पत्नी प्रेमश्री उर्फ़ नन्हीं परिवार वालों को झूठी कहानी सुनाकर भ्रमित करती रही। हालाँकि, अपनी मौत के ठीक पहले सत्यवीर ने बयान देकर पत्नी द्वारा आग लगा जलाकर मारने की बात कही। मृतक द्वारा मृत्यु पूर्व दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करने के बाद आरोप पत्र अदालत में पेश कर किया था।

अतिरिक्त जिला न्यायाधीश अशोक कुमार यादव ने 4 नवंबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था। सोमवार को उन्होंने प्रेमश्री को दोषी करार दिया और उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई और उस पर 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना अदा न करने पर दो वर्ष अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Gopal Kanda Geetika Sharma
Crime

हाई प्रोफाइल गीतिका सुसाइड केस में मुख्य आरोपी गोपाल कांडा बरी

द लोकतंत्र : हाई प्रोफाइल गीतिका सुसाइड केस में आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्य आरोपी गोपाल कांडा
Delhi Murder
Crime

दिल्ली : पहले महिला की सरेआम गोली मारकर कर दी हत्या, फिर खुद भी लगा लिया मौत को गले

द लोकतंत्र : दिल्ली के डाबरी इलाके में एक शख्स ने 42 साल की महिला को गोली मारकर उसकी हत्या