द लोकतंत्र : क्या आप भी इस वेडिंग सीजन में शादी रचाने जा रही हैं या किसी खास की शादी के लिए ब्राइडमेड्स बनने वाली हैं? शादी की डेट फिक्स होते ही दुल्हन की सहेलियों और बहनों को अपने कपड़ों की टेंशन होने लगती है। वेडिंग फंक्शन में ज्यादातर ब्राइडमेड्स लहंगा पहनना ही पसंद करती हैं, जो एक रॉयल और रिच लुक देने के लिए परफेक्ट माना जाता है और कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता।
वेडिंग सीजन में लहंगों का बेहतरीन कलेक्शन मार्केट में देखने को मिलता है। जहां दिल्ली की चांदनी चौक मार्केट को बजट में लहंगा खरीदने के लिए बेस्ट माना जाता है, वहीं क्या आप जानते हैं कि चांदनी चौक से भी सस्ते और शानदार लहंगे गुजरात के सूरत शहर में मिलते हैं?
अगर आप भी ₹5000 रुपये के बजट में एक खूबसूरत लहंगा खरीदने का सोच रही हैं और चाहती हैं कि यह आउटफिट सिर्फ एक या दो बार पहनने के बाद महंगा न लगे, तो सूरत की कुछ मार्केट्स को एक्सप्लोर करना आपके लिए सबसे बजट-फ्रेंडली विकल्प हो सकता है।
लहंगा मैन्युफैक्चिरंग का हब है सूरत
सूरत को पूरे देश में लहंगा मैन्युफैक्चिरंग का हब माना जाता है। देशभर में यहां से ही लहंगे सप्लाई किए जाते हैं।
- कीमत कम क्यों? सूरत में आपको लहंगे की कई मैन्युफैक्चिंरग फैक्ट्री मिल जाएंगी, जहां हर तरह के लहंगे तैयार किए जाते हैं। यही वजह है कि यहां लहंगे की कीमत भी काफी कम होती है।
- सिंगल पीस सेल: वैसे तो आमतौर पर इन फैक्ट्री में होलसेल पर लहंगे बेचे जाते हैं, लेकिन अब बढ़ती डिमांड को देखते हुए कई मैन्युफैक्चरर्स सिंगल पीस लहंगा भी कम कीमतों पर सेल कर रहे हैं।
चलिए आपको बताते हैं सूरत की कुछ ऐसी मार्केट्स, जहां आप अपने लिए कम से कम दाम पर खूबसूरत लहंगा खरीद सकती हैं:
1. बॉम्बे मार्केट (Bombay Market) करें एक्सप्लोर
सूरत की बॉम्बे मार्केट को खास तौर पर बजट फ्रेंडली लहंगे के लिए जाना जाता है।
- टेक्सटाइल हब: यह एक प्रमुख टेक्सटाइल हब है, जहां ट्रेडिशनल चनिया चोली, लहंगे और साड़ी की तमाम वैरायटी देखने को मिलती है।
- शॉपिंग का समय: यह मार्केट सोमवार से शनिवार तक खुली रहती है और रविवार को बंद रहती है। टाइमिंग की बात करें तो सुबह 10 बजे दुकानें खुलती हैं और आप रात 9 बजे तक यहां शॉपिंग कर सकती हैं।
- फायदा: लहंगे से लेकर साड़ी तक आप यहां कम रेट में खरीद सकती हैं।
2. आदर्श मार्केट (Adarsh Market) भी है लिस्ट में
सूरत की यह मार्केट भी कपड़ा विक्रेता के लिए जानी जाती है, जहां से देशभर में थोक में माल सप्लाई किया जाता है।
- उपलब्धता: यहां आपको लहंगे के साथ ही सूट और साड़ियों के भी कमाल के डिजाइन मिल जाएंगे।
- सबसे खास बात: यहां लहंगों का प्राइज काफी कम होता है, जिससे आप ₹5000 रुपये के बजट में काफी अच्छा डिजाइनर लहंगा खरीद सकती हैं।
- लोकेशन: यह मार्केट रिंग रोड पर स्थित है और यहां पहुंचना काफी आसान है।
3. द ब्राइडल फैक्ट्री (The Bridal Factory) आउटलेट
यह सूरत की उन जगहों में से एक है जो ब्राइडल शॉपिंग के लिए काफी पॉपुलर हो रही है।
- लोकेशन: सूरत के लक्ष्मी नगर में स्थित यह एक ब्राइडल फैक्ट्री आउटलेट है।
- उत्पाद: यहां लहंगे से लेकर साड़ी और सूट मिल जाएंगे।
- खासियत: सबसे खास बात यह है कि यहां कम दामों पर आप सिंगल पीस भी खरीद सकते हैं। आपको यहां लहंगे के करीब 4000 से भी ज्यादा डिजाइन मिल जाएंगे, जिन्हें कम से कम दाम पर खरीदा जा सकता है। यहां पहुंचने के लिए प्राइवेट कैब का इस्तेमाल किया जा सकता है।
अगर आप कम बजट में शानदार और ट्रेंडी लहंगा ढूंढ रही हैं, तो सूरत की ये मार्केट्स एक बार जरूर एक्सप्लोर करें।

