Advertisement Carousel
Local News

अंधता निवारण को नई दिशा देगा ‘गजेन्द्र दत्त नैथानी स्मारक दीनबंधु नेत्रालय’, लखनऊ में हुआ शिलान्यास

The foundation stone of 'Gajendra Dutt Naithani Memorial Deenbandhu Netralaya' will give a new direction to the prevention of blindness, in Lucknow.

द लोकतंत्र/ लखनऊ : राजधानी लखनऊ में स्वास्थ्य सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में एक नई पहल हुई है। समाजसेवी संस्था ‘कल्याणम करोति लखनऊ’ और ‘गजेन्द्र दत्त नैथानी दीनबंधु नेत्रालय ट्रस्ट’ के संयुक्त प्रयास से सुलतानपुर रोड पर ‘गजेन्द्र दत्त नैथानी स्मारक दीनबंधु नेत्रालय’ की नींव रखी गई। यह सुपर स्पेशलिटी नेत्र चिकित्सालय अंधता निवारण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया शिलान्यास

शिलान्यास समारोह के मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘कल्याणम करोति लखनऊ’ का यह अभियान समाज में सेवा और संवेदना की नई परिभाषा गढ़ेगा। उन्होंने कहा, किसी भी व्यक्ति को आर्थिक तंगी के कारण दृष्टिहीनता का शिकार नहीं होना चाहिए। यह नेत्रालय उसी दिशा में एक बड़ा प्रयास है। उन्होंने श्रद्धेय गजेन्द्र दत्त नैथानी को नमन करते हुए कहा कि उनका जीवन संगठन, त्याग और सेवा का प्रतीक था और यही भावना इस परियोजना की आत्मा है।

समारोह की अध्यक्षता पूज्य महंत कमल नयन दास शास्त्री ने की। उन्होंने कहा कि यह चिकित्सालय केवल उपचार का केंद्र नहीं, बल्कि करुणा और सेवा का जीवंत प्रतीक बनेगा। इस अवसर पर पूज्य श्री बलराम दास महाराज, अध्यक्ष कल्याणम करोति, मथुरा ने भी उपस्थित रहकर आशीर्वचन दिया और कहा कि जब सेवा में दृष्टि जुड़ती है, तब समाज में प्रकाश फैलता है।

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, राज्य मंत्री जेपीएस राठौर, राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, संजय सेठ, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख स्वांत रंजन (आरएसएस), महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक डॉ. नीरज वोरा सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

चिकित्सालय 200-बेडेड आधुनिक सुपर स्पेशलिटी होगा

संस्था के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि यह 200-बेडेड आधुनिक सुपर स्पेशलिटी नेत्र चिकित्सालय अत्याधुनिक तकनीक और विशेषज्ञ चिकित्सकों से सुसज्जित होगा। इसमें मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, नेत्र जांच केंद्र, दृष्टिबाधित पुनर्वास केंद्र, ऑप्टोमेट्री प्रशिक्षण संस्थान और पुरुष-महिला वार्ड की सुविधाएं होंगी। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल इलाज तक सीमित नहीं है। यह अभियान अंधता की रोकथाम, नेत्रदान जागरूकता और समाज के हर तबके तक चिकित्सा पहुंचाने का है।

डॉ. सिंह ने बताया कि अयोध्या स्थित दीनबंधु नेत्रालय के अनुभव इस नई परियोजना की दिशा तय करेंगे। श्रद्धेय नैथानी जी के जीवन से प्रेरणा लेकर हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कोई भी व्यक्ति गरीबी के कारण अपनी दृष्टि न खोए।

समाज की करुणा और सहयोग से पूर्ण होगी परियोजना

गजेन्द्र दत्त नैथानी दीनबंधु नेत्रालय ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्ण कुमार दीक्षित (भारत जी) ने कहा कि यह परियोजना जनसहयोग से साकार होगी। यह भवन ईंट और सीमेंट से नहीं, बल्कि समाज की करुणा और सहयोग से बनेगा। जो सक्षम हैं, वे इस सेवा अभियान से जुड़ें, क्योंकि किसी की आंखों में रोशनी लौटाना सबसे बड़ा पुण्य है।

कार्यक्रम के अन्तर्गत संस्था के वरिष्ठ सदस्य और व्यापार मंडल लखनऊ के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने संस्था का ‘प्रतीक लोगो’ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य गणमान्य अतिथियों को भेंट किया।

संस्था का मानना है कि यह नेत्रालय लखनऊ ही नहीं, पूरे प्रदेश के लिए नेत्र चिकित्सा और दृष्टिदान का एक आदर्श केंद्र बनेगा। यहाँ नि:शुल्क जांच, सर्जरी और प्रशिक्षण सुविधाओं के माध्यम से हजारों जरूरतमंदों को नई दृष्टि और जीवन का उजाला मिलेगा।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Yogi Adityanath
Local News

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 14 आईपीएस अफसरों के तबादले

द लोकतंत्र : उत्तर प्रदेश में फिर से बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है।
Ravi-Tripathi-Deoria
Local News

जनपद देवरिया के रवि त्रिपाठी ताइक्वांडो हॉल ऑफ फेम इण्डिया अवार्ड-2023 से सम्मानित

द लोकतंत्र : बीते 02 अगस्त कोलखनऊ में एक होटल में ताइक्वांडो फडरेशन ऑफ इण्डिया की 47वीं वर्षगांठ का समोराह