द लोकतंत्र: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मानसून ने जबरदस्त दस्तक दी है। बीते दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने राजधानी समेत नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद जैसे इलाकों को जलमग्न कर दिया है। सोमवार (22 जुलाई) को दिनभर झमाझम बारिश हुई और मंगलवार को भी भारी बारिश ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया।
दिल्ली के लुटियंस जोन, जनपथ रोड, जंतर-मंतर रोड, आईटीओ, इंडिया गेट, सीलमपुर, शाहदरा, कश्मीरी गेट जैसे प्रमुख इलाकों में पानी भर गया है। नतीजन, सुबह दफ्तर जाने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम और जलभराव से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
दिल्ली में जलजमाव और ट्रैफिक जाम
मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों पर इतना पानी भर गया कि कई वाहन बंद हो गए और दुकानों में पानी घुस गया। खासकर साउथ दिल्ली, ईस्ट दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली के इलाकों में लोगों को भारी असुविधा हुई। हालांकि इस बारिश से राजधानी की गर्मी और प्रदूषण से थोड़ी राहत जरूर मिली है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक और बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, दिल्ली के करावल नगर, सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, विवेक विहार, लाल किला, आरके पुरम, लाजपत नगर, कालकाजी, महरौली जैसे इलाकों में मध्यम से भारी बारिश के साथ तेज़ हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चल सकती हैं।
एनसीआर में भी भारी बारिश का असर
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, फरीदाबाद और बल्लभगढ़ जैसे एनसीआर के प्रमुख क्षेत्रों में भी तेज़ बारिश से सड़कों पर जलभराव की स्थिति है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, खतौली, दौराला जैसे इलाकों में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है।
पहाड़ों में लैंडस्लाइड और नदियों में उफान
दिल्ली और मुंबई के साथ-साथ देश के कई हिस्सों में मॉनसून का असर देखने को मिल रहा है। पहाड़ी राज्यों में लैंडस्लाइड और बाढ़ की स्थिति बन रही है। नदियां उफान पर हैं और यात्रियों को यात्रा से पहले मौसम की जानकारी लेने की सलाह दी गई है।
निचले इलाकों में रहें सावधान
प्रशासन की ओर से निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। बारिश का सिलसिला फिलहाल थमने के आसार नहीं हैं। ऐसे में लोगों से अपील की जा रही है कि अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें और मौसम से जुड़ी अपडेट पर नजर बनाए रखें।