द लोकतंत्र : Farmers Protest नोएडा के किसानों ने आज दिल्ली कूच का आह्वान किया है। किसान आंदोलन की सुगबुगाहट को देखते हुए दिल्ली के सभी बॉर्डर और किसान चौक समेत अन्य जगहों पर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा-व्यवस्था काफी चाक चौबंद कर दी गई है। भारी संख्या में पुलिस बल और सुरक्षा जवान बॉर्डर पर मौजूद है। पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।
Farmers Protest – अपनी माँगों को लेकर दिल्ली जा रहे किसान
बता दें, प्रदर्शनकारी किसान गौतमबुद्ध नगर के हैं। ये अपनी मांगों को लेकर संसद तक जाना चाहते हैं। वहीं नोएडा पुलिस की कोशिश है कि वो दिल्ली में दाखिल नहीं हो सकें। इसकी वजह से नोएडा के मुख्य सड़कों पर जाम लग गया है। प्रशासन ने एहतियातन धारा 144 लागू किया है। हालाँकि, किसानों को नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल के पास रोक दिया गया है।
नोएडा के DIG, (लॉ एंड ऑर्डर) शिवहरि मीणा ने बताया, धारा 144 लागू कर दी गई है और सभी बॉर्डर्स को सील कर दिया गया है। सभी सीमाओं पर भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए व्यवस्था की गई है। हम किसानों से बातचीत कर रहे हैं। सभी वाहनों की भी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Gokulpuri Metro Station का स्लैब गिरने से चार लोग घायल
वहीं किसानों का कहना है कि अगर बात नहीं मानी गई तो बैरिकेड से आगे बढ़ेंगे और दिल्ली कूच करेंगे। किसानों के दिल्ली कूच को सुखबीर यादव खलीफा नेतृत्व कर रहे हैं।