National

Farmers Protest : किसान फिर आंदोलित, दिल्ली में घुसने की कोशिश, नोएडा में भयंकर जाम

Farmers Protest: Farmers agitated again, tried to enter Delhi, severe jam in Noida

द लोकतंत्र : Farmers Protest नोएडा के किसानों ने आज दिल्ली कूच का आह्वान किया है। किसान आंदोलन की सुगबुगाहट को देखते हुए दिल्ली के सभी बॉर्डर और किसान चौक समेत अन्य जगहों पर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा-व्यवस्था काफी चाक चौबंद कर दी गई है। भारी संख्या में पुलिस बल और सुरक्षा जवान बॉर्डर पर मौजूद है। पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।

Farmers Protest – अपनी माँगों को लेकर दिल्ली जा रहे किसान

बता दें, प्रदर्शनकारी किसान गौतमबुद्ध नगर के हैं। ये अपनी मांगों को लेकर संसद तक जाना चाहते हैं। वहीं नोएडा पुलिस की कोशिश है कि वो दिल्ली में दाखिल नहीं हो सकें। इसकी वजह से नोएडा के मुख्य सड़कों पर जाम लग गया है। प्रशासन ने एहतियातन धारा 144 लागू किया है। हालाँकि, किसानों को नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल के पास रोक दिया गया है।

नोएडा के DIG, (लॉ एंड ऑर्डर) शिवहरि मीणा ने बताया, धारा 144 लागू कर दी गई है और सभी बॉर्डर्स को सील कर दिया गया है। सभी सीमाओं पर भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए व्यवस्था की गई है। हम किसानों से बातचीत कर रहे हैं। सभी वाहनों की भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Gokulpuri Metro Station का स्लैब गिरने से चार लोग घायल

वहीं किसानों का कहना है कि अगर बात नहीं मानी गई तो बैरिकेड से आगे बढ़ेंगे और दिल्ली कूच करेंगे। किसानों के दिल्ली कूच को सुखबीर यादव खलीफा नेतृत्व कर रहे हैं।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं